भोपाल:- मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। जानकारी के अनुसार उनकी जान को आतंकवादियों से खतरा बना रहता है। जिसके चलते उन्हें यह सुरक्षा दी गई है। लेकिन इस सुरक्षा को दूसरे पहलू से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश में कई चीजें बदल गई हैं। एक तरफ जहां प्रदेश की सरकार बदली वहीं, ग्वालियर चंबल की सियासत में भी बड़ा बदलाव आया है।
राज्य सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा
राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों को दी गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाती है। उसी के आधार पर जयभान सिंह पवैया को वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। जयभान सिंह पवैया के पास फिलहाल कोई पद नहीं है और वो 2018 का विधानसभा चुनाव भी हार गए थे।
सिंधिया विरोधी रहे नेता को दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा, जान का खतरा या फिर सियासत?
Date: