नई दिल्ली ब्यूरो:प्रदीप जैन :-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल की म्यामांर सरकार से कई बार की बातचीत के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. म्यांमार सरकार ने फैसले पर अमल करते हुए 22 उग्रवादियों को भारत भेज दिया है।
सभी उग्रवादी मणिपुर और असम के हैं जिनकी काफी दिनों से तलाश थी।
मणिपुर के इम्फाल में ये विमान लैंड हुआ।
सभी उग्रवादियों को असम और मणिपुर पुलिस को सौंपा जाएगा।
22 में से 12 उग्रवादी मणिपुर के UNLF, PREPAK (Pro), KYKL और PLA से हैं, जबकि बाकी 10 NDFB (S) और KLO से हैं।
म्यांमार ने मणिपुर और असम के 22 उग्रवादियों को भारत को सौपा
Date: