चमन शर्मा आनी
एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जितने भी लोग पिछले 15-20 दिनों में उपमंण्डल आनी में बाहरी राज्यों (रेड,ऑरेंज,ग्रीन) से प्रवेश हुए हैं वे कोरोंटीन नियमों का पालन करें ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अप्रैल के बाद लगभग 750 लोग उपमंण्डल में प्रवेश हो चुके हैं जिसमें से 250 लोगों ने 20 दिनों का कोरोंटीन पूरा कर लिया है ।
इसके अलावा 500 लोग अभी पूरा करेंगे । उन्होंने बताया कि किसी में भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं है ।
उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से अब आ रहे हैं उन्हें आवश्यक संस्थागत कोरोंटीन में रहना ही होगा ।
एसडीएम आनी ने जानकारी दी कि आनी में 135 व निरमण्ड में 90 कोरोंटीन केंद्र स्थापित किये गए हैं जिसमें स्कूल,सामुदायिक भवन ,महिला मंडल के भवन शामिल है जहां लोगों को रखा जा रहा है। ।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए वहां बिजली,पानी की पूरी व्यवस्था है । उन्होंने यह भी बताया कि कोरोंटीन में रह रहे व्यक्ति को बिस्तर,खाने-पीने की व्यवस्था घर से ही करनी पड़ेगी क्योंकि ये लोग घरों के नज़दीक ही कोरोंटीन में हैं तो ऐसे में घर का खान-पान करेंगे तो अधिक खुश रहेंगे ।
उन्होंने कहा कि एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पास का इस्तेमाल करें । जिलाधीश कुल्लू की ओर से पास स्वीकृत होने का इन्तज़ार करें उसकर बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें ।
उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों परिवार को भी कोरोंटीन करना होगा । अगर गांव में उनका मकान है और वहाँ कोई नहीं रहता और अलग अलग रहने की व्यवस्था है तो वे होम कोरोंटीन कर सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला,शिशु मातृ या गंभीर बीमारी में अस्पताल जाने वाले लोगों को कोरोंटीन करने की आवश्यकता नहीं सिर्फ़ सावधानी बरतें । उन्होंने यह भी कहा कि ज़रूरी सेवाओं राशन,सब्जी,चिकन,दूध,दवाई आदि लाने वाले वाहन चालक भी सावधानी बरतें । उन्होंने कहा कि इन्हें कोरोंटीन नहीं किया जा सकता ऐसे में फिर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित होगी ।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बाहर से आये लोगों की जानकारी या जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है2 जिसमें प्रधान,सचिव,प्रतिनिधि,स्वास्थ्य कर्मी,आशा वर्कर,आंगनबाडी वर्कर शामिल है जो ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखेंगे । वहीं उन्होंने कहा कि कमेटी का सहयोग करें और अगर इनके साथ बुरा बर्ताब किया गया तो कार्रवाई की जा सकती है।
एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि कोरोंटीन में रह रहे लोगों का भरपूर साथ दें उनके साथ किसी नही तरह की द्वेष भावना न करें । उन्होंने कहा कि कोरोंटीन में रह रहे लोग लैपटॉप,गिटार,संगीत व योग क्रियाएं करके इन दिनों को यादगार बना सकते हैं ।
एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि सभी लोग भरपूर साथ दे रहे हैं । उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की । उन्होंने कहा कि सिर्फ़ आवश्यक सेवाओं के लिए ही घरों से बाहर निकलें । उन्होंने कहा कि दी गई ढील में सुबह 9 सर शाम 4 तक सभी आवश्यक काम काज निपटा लें लेकिन बाज़ार के अंदर गाड़ी न लाएं । उन्होंने अपील की भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं । उन्होंने कोरोना की इस जंग को मिलकर लड़ने पर प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की ।