आवाज़ जनादेश/लखनऊ
*कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री लगातार काम में जुटे हुए हैं. हर संभव कोशिश की जा रही है कि कोरोना का संक्रमण फैलने न पाए…*
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के अधिकारियों को ये निर्देश दिया है कि 30 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं पर भी भीड़ एकत्र न होने पाए. सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट करते हुए इस फैसले की जानकारी दी है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त हिदायत दी है कि 30 जून तक कहीं भी किसी भी तरह की भीड़ इकठ्ठा न होने पाए. ये फैसला उत्तर प्रदेश में कोरोना को नियंत्रण में रखने के इरादे से लिया गया है.
बता दें कि भारत में कोरोना प्रभावितों की संख्या 24506 पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के 1621 मामले सामने आ चुके हैं. लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामले बढ़ ही रहे हैं मगर फिर भी अन्य देशों की तुलना में यहां हालात बेहद सामान्य हैं. भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद गुजरात, दिल्ली और राजस्थान का नंबर है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अफ़सरों को सख़्त हिदायत दी है कि 30 जून तक कहीं भी-किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी ना हो पाए। यह फ़ैसला प्रदेश में कोरोना को नियंत्रण में रखने के इरादे से लिया गया है।