मुख्यमंत्रियों से बोले प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में

Date:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना संकट पर आगे की योजना बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की| उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक हालात ठीक नहीं हो जाते लॉकडाउन जारी रहेगा| हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि जिन जिलों में हालात ठीक हैं वहां छूट दी जाएगी|पीएम ने कहा कि हमें अर्थव्यवस्था पर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है |हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है|
उन्होंने ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में लॉकडाउन खोलने को लेकर नीति बनाने को कहा है|सभी मुख्यमंत्री से अलग -अलग जोन के अनुसार नीति बनाएं को कहा| इस बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन खोलने को लेकर चर्चा की और कहा कि इसपर एक नीति तैयार करनी होगी, जिसपर राज्य सरकार को विस्तार से काम करना होगा|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में कहा कि राज्य सरकार अपनी नीति तैयार करें और किस तरह रेड,ग्रीन और ऑरेंज जोन में राज्य अपने इलाकों में लॉकडाउन को खोल सकते है| जिन राज्यों में अधिक केस है,वहां लॉकडाउन जारी रहेगा,जिन राज्यों में केस कम है वहां जिलेवार राहत दी जाएगी|

नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर टेंशन न लें,हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है,बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग जिलों को जोन के हिसाब से बांटा है,अभी करीब 170 से अधिक जिले रेड जोन में शामिल हैं|

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से देश में 3 मई तक का लॉकडाउन लागू है| इस बीच आगे की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की इसमें कई राज्यों की ओर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और फेज़ वाइज़ लॉकडाउन हटाने का प्रस्ताव रखा|

लॉकडाउन से हमने हजारों लोगों की जान बचाई- पीएम

इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में लॉकडाउन की वजह से हमने देश में हजारों लोगों की जान बचाई है| हमारा उद्देश्य तुरंत कार्रवाई करना है और हमें 2 गज दूरी के मंत्र का पालन करना है

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्यों की कोशिशों से रेड जोन समय के साथ ऑरेंज और फिर ग्रीन जोन में तब्दील होने चाहिए| हमें ऐसे सुधारों के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि इससे आम लोगों का जीवन और बेहतर बन सके| हमें अर्थव्यवस्था को भी महत्व देना है लेकिन उसके साथ साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई भी जारी रखनी है|

“मास्क को जीवन का हिस्सा बनाना होगा”
छायाचित्रकार ऑनलाइन

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव आने वाले दिनों में दिखाई देता रहेगा| इसलिए हमें मास्क और चेहरे को ढंकने को जीवन का हिस्सा बनाना होगा|सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हमें जो सुझाव दिए हैं, उसके आधार पर आर्थिक चुनौतियों का सामना करेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएंगे|

करीब दस मिनट की देरी से शामिल हुईं ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया|प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों की सराहना की। औरअन्य राज्यों को भी हिमाचल प्रदेश के प्रयासों का अनुसरण करने को कहा वंही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तकरीबन 10 मिनट की देरी से शामिल हुईं| बिहार और बंगाल के मुख्यमंत्रियों ने राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को घर वापस लाने के मुद्दे को भी उठाया|

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच ये बैठक करीब तीन घंटे तक चली| पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकारों ने अच्छा काम किया है, लॉकडाउन की वजह से हमें लाभ मिला है।

इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोटा में फंसे हुए बच्चों का मुद्दा उठाया| नीतीश कुमार ने मांग करते हुए कहा कि बच्चों को लाने के लिए एक नीति बननी चाहिए, कई राज्य लगातार बच्चों को वापस बुला रहे हैं|

गौरतलब है कि बैठक से पहले भी कई राज्य सरकारें इस बात को कह चुकी हैं कि एक दम से लॉकडाउन को हटाना खतरनाक साबित हो सकता है, ऐसे में केंद्र सरकार को लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग नीति बनानी चाहिए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...