चिडग़ांव। उपमंडल रोहड़ू के तहसील चिडग़ांव के डुंगयानी गांव में वेकाबू आग ने एक महिला के जिंदा जलाने की सूचना है। आग इतना विकराल रूप ले चुकी है कि अभी तक आग बुझाने की तमाम कोशिशें विफल हो गयी है। सूत्रों के अनुसार अब तक इस भयानक अग्निकांड में 10 घर जलकर राख हो चुके है ।मामले में ताजा मिली जानकारी के अनुसार आग में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई है। आग सबसे पहले नारायण सिंह के रिहायशी मकान लगी जिसमे उनकी 80 वर्षीय दादी जिंदा जल गई है।
एसडीएम रोहड़ू बाबूराम शर्मा,पुलिस थाना प्रभारी चडग़ांव,अग्निशमन की टीम सहित सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौके में मौजूद है तथा आग को काबू करने की कोशिश में लगे है। प्रशासन के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा अभी मौके पर ही मौजूद हैं। दमकल वाहन भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
चिडग़ांव के डुंगयानी गांव में सुबह लगी आग में जिंदा जली महिला
Date: