देनिक मजदूरों के खान पान की वयस्था करें सरकार- यशपाल तनाइक

Date:

चौपाल ब्यूरो /आवाज़ जनादेश
चौपाल: जिस तरह दिन प्रतिदिन पूरे देश में कोरोना से संक्रमित रोगीयों की संख्या बढती जा रही है हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं, यद्यपि अभी तक 5 जिले इससे प्रभावित हुए हैं परन्तु अभी संकट बरकरार है- ये शब्द हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव यशपाल तनाईक ने प्रेस को कहे, उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से प्रतिदिन लिए जाने वाले टैस्ट में ओर अधिक बढोतरी करने के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में तैनात सभी डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को और अधिक व्यक्तिगत सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार यदि लॉक कडाउन बढाने का निर्णय लेती है वह स्वागत योग्य होगा परन्तु कुछ लोग जो घरों से वहार फंसे हैं उनके लिए भी उचित कदम उठाया जाऐ जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो । उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में अभी तक इस महामारी का कोई असर नहीं है ओर सभी लोग लॉकडाउन के निर्णय का पूरी तरह पालन कर रहे हैं परन्तु कुछ क्षेत्रों में फसलों को मण्डी तक पहुंचाने की, बीज व दवाईयों की उपलब्धता न होने से परेशानी हो रही है जिसके लिए सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए । गाँव में लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिये जाने वाले राशन को भी एक मुशत उपलब्ध करवाया जाए ताकि लॉकडाउन में कोई व्यवधान न पडे,
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उपमंडल चौपाल में अभी भी सैनिटाइजर और मास्क की कमी है, उन्होंने कहा कि चौपाल में करीब 500 मजदूर बिहार व नेपाल के है जिनके पास खाने के लिए अब कुछ नहीं है क्योंकि यह लोग ऐसे थे यह रोज कमाते थे और उसी कमाई से शाम को खाते थे, उन्हें भी अब बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सभी मजदूरों की खान पान की अतिशीघ्र प्रावधान करें,
उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका इस विकट स्थिति में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कुलदीप राठौर जी से प्रदेश में इस समय इस महामारी का कितना असर है तथा सरकार द्वारा व कांग्रेस पार्टी द्वारा इससे निजात पाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं एक सराहनीय व जिम्मेवारी पूर्ण पहल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अशोक ध्यान चंद बोले- एस्ट्रोटर्फ की कमी से हॉकी में कम हो रहा युवाओं का रुझान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी...

हिमाचल में आज और कल साफ रहेगा मौसम, 24 से फिर बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम...