Date:

आपातकालीन परिस्थितीयों में 25 लोगो को देहा में कर सकते है आइसोलेट – सक्सेना
आवाज़ जनादेश/चौपाल ब्यूरो

उपमंडल ठियोग के अंतर्गत उप तहसील देहा में सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस प्रशासन स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर IPH विभाग द्वारा पूरे बाजार गलियों व वाहनों को सेनिटाइज किया गया । नायब तहसीलदार देहा रविकांत सक्सेना से विशेष बातचीत से मिली जानकारी के अनुसार व्यपार मंडल देहा व स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्थानीय कार्यालय,दुकानें, एटीएम,गलियां,सड़कों व गांव को सेनिटाइज किया जा रहा है ।हालांकि क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध मामला अभी तक प्रकाश में नही आया है फिर भी एतिहातन के तौर पर हमने पुरजोर तैयारियां की गई है ।किसी भी आपातकालीन परिस्थितीयों में हम 25 लोगो को आइसोलेट कर सकते है। पुलिस प्रशासन रात दिन नाको पर काम कर रहे है,देहा में 24 घण्टे पुलिस बहुत ही ईमानदारी के साथ काम कर रही है।लोगो को राशन भी वितरित किया जा चुका है।पुलिस ने दो जगह नाके लगाए है एक नैना बलग और दूसरा देहा में प्रशासन ने देहा में सब्जियां या रोजमर्रा की वस्तुएं ढोने वाले वाहनों के चालको के लिए खाने का प्रबंध भी किया गया है। बाजार में ढाबे बंद होने के कारण कोई चालक भूखा न रहे स्थानीय प्रशासन ने रोज 30-40 लोगो के भोजन की व्यवस्था की है । उन्होंने स्थानीय लोगो का आभार किया कर्फ़्यू के दौरान जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।उन्होंने ने जनता से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की है तथा अपने ही घरों में रहने का निवेदन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...