आवाज़ जनादेश/पंजाब ब्यूरो
सर्वशोषित समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम थापर ने कोविड 19 व लॉकडाउन के दौरान देश मे मरकज़ की बजह से बिगड़ी स्थिति पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मरकज़ की बजह से देश मे संक्रमण के बहुत से केस आए है।
Oसंघ की देश मुस्लिमों से अपील की है की जिस तरह देश में कोरोना मामले बढ़ रहे है वो पूरे देश को खतरा में डाल सकता है ।जो निज़ामुद्दीन मरकज़ से जुड़े जो लोग है वो सरकार का सहयोग करते हुए खुद को कॉर्नटाइम करे ताकि ये महामारी पर काबू पाया जा सके हमे सरकार के निर्देशो का पालन करना चाहिए तथा पुलिस, चिकित्सकों ,नर्सो एवं सामाजिक संगठनों का भी सहयोग करना चाहिए जो अपनी जान का प्रभाव किऐ बिना देश के लिए काम कर रहे है ।सरकार से अपील की है कि दोषियों को बख्शा न जाए और निर्दोष को छेड़ना भी उचित नही है मरकज के नाम से निर्दोष मुसलमानो को प्रताड़ित करने भी न्याप्रिय नही है। देश के हर नागरिक का फर्ज है सरकारों के जनहित के प्रयासों व कार्य की सराहना करना संघ डॉक्टरों,मेडिकल स्टाफ,प्रशासन को हम सलाम करते है।सर्वशोषित समाज संघ इस परिस्तितियों मे देश के साथ खड़ा है ।संघ देश के अलग अलग स्थानों में भोजन की व्यवस्था करवाई है जिसमे पंजाब के जीरकपुर में नार्थजॉन के मुखिया नैत्र सिंह नाभा ने अपनी टीम के साथ सेवाकार्य संभाला। वंही नॉर्थज़ॉन कॉर्डिनेटर दिव्या सिंह ने भी अपनी टीम के साथ दिल्ली छतरपुर से फरीदाबाद तक भूखे व जरूरत मन्दों लोगो खाना पहुँचाया तथा पंजाब हरियाणा के इंचार्ज बलविंदर अंटाला ने अम्बाला और हडसर में अपनी पूरी टीम के साथ खाना बंटवाया, उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष प्रदीप नेगी ने भी लोगों की मदत के लिए आगे आते हुए अपनी पूरी टीम के साथ चमोली में खाने के पैकेट बना कर लोगो को बंटवाए इसी कड़ी में सर्वशोषित समाज संघ हिमाचल प्रदेश के मंडी से राजवीर सिंह का भी आभारी है जिन्होंने सहयोग वंश कुल्लु,मंडी से गए मजदूर जो बिहार, उत्तराखंड के रहने वाले थे उनको खाना के पैकेट के लिए विशेष सहयोग किया। सर्वशोषित समाज संघ इस आपातकालीन परिस्थिति में देश और देश की सरकार के साथ खड़ी है उन्होंने जनता से अपील की सरकार हमारी रक्षा के लिए कार्य कर रही है प्रधानमंत्री से लेकर हर जिमेदार आदमी राजनीति भूल कर देश को इस वैश्विक सक्रमण से देश को बचाया जा सके हम सभी का भी कर्तव्य है कि हम सभी सरकार के निर्देशों का पालन करे अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करे देश सुरक्षित हम सुरक्षित महामारी जाती व धर्म को देख कर नही आती बचाओ में ही सुरक्षा है।
सर्वशोषित समाज संघ ने बढ़ाए मदत को हाथ
Date: