आवाज़ जनादेश/चंबा
पुखरी पंचायत में एक प्रयास समाज सेवा सस्था (NGO) ने पुखरी पंचायत मैं 23 मार्च से लगातार लोगों को सेवा देने का प्रयास कर रही है जिसमें राहगीरों को खाना, पानी, स्वास्थ्य सेवा ,फ्री मास्क लोंगो को दिये ओर आज हॉस्पिटल से ले कर पूरे पुखरी बाजार को सेनेटाइजर किया गया हम उन तमाम लोगों का धन्यवाद करते है जिन के सहयोग से एक प्रयास सस्था का इस विपित काल मैं सहयोग किया आप सभी के सहयोग से आगे भी यह संस्था मानव सेवा करती रहेगी ! सभी लोगों पर भोलेनाथ का आशिर्वाद बना रहे
पुखरी पंचायत में एक प्रयास समाज सेवा सस्था (NGO) ने पुखरी को किया सेनेटाइजर
Date:


