आवाज़ जनादेश चौपाल ब्यूरो
(चौपाल) उपमंडल चौपाल में इन दिनों कोरोना एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत सभी हेल्थ वर्कर, आंगनवाडी वर्कर तथा आशा वर्कर डोर टू डोर भ्रमण कर लोगो का डाटा ऑनलाइन कर रहे है, तथा साथ में कोरोना से बचने के टिप्स भी लोगो को दे रहे है, इसी अभियान के चलते नगर पंचायत चौपाल में टीम इंचार्ज पारुल जालटा व भगत राम, आशा वर्कर सोनू, सुमन, आंगनवाड़ी वर्कर रंजीता ठाकुर, उषा ओकटा, सरिता शर्मा ने निर्धारित समय से पूर्व सर्वे पूर्ण किया तथा सरकार द्वारा निर्धारित समय से एक दिन पूर्व सभी नगरवासियों का डाटा ऑनलाइन किया, उसके पश्चात् उक्त टीम ने ग्राम पंचायत ठाना के ग्राम सतका के ग्रामीणों का अभिलेख ऑनलाइन किया, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने नगर पंचायत की इस एक्टिव केस फाइंडिंग टीम के कार्य की सराहना की है,
एक्टिव केस फाइंडिंग टीम में आशा वर्कर का भरपूर योगदान
Date: