झूठी अफवाहें फैलाने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

Date:

आवाज़ जनादेश काकू चंबा – कोरोना वायरस व धार्मिक दुष्प्रभाव संबंधित झूठी अफवाहें फैलाने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस ने सदर थाना चंबा, तीसा व किहार में यह मामले दर्ज किए हैं। सदर पुलिस थाना में दर्ज मामले में आरोपी ने एक गु्रप में झूठी पोस्ट डाली थी कि तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, जिन्होंने दिल्ली में जमात में हिस्सा लिया था। इस पोस्ट के कारण इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस ने पोस्ट बारे सूचना मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी तरह पुलिस ने तीसा व किहार थाना में भी कोरोना वायरस व धार्मिक दुष्प्रभाव से संबंधित झूठी अफवाहें फैलाने को लेकर दो लोगों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने जिला के लोगों से आह्वान है कि किसी भी सूचना की पुष्टि किए बिना इस तरह की धर्मिक आस्था को ठेस पहुचांने वाली पोस्ट या कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह की झूठी अफवाह सोशल मीडिया में न डाले । इस तरह की किसी भी सूचना की पुष्टि के लिए 1077 पर काल कर सकते हैं बिना पुष्टि के कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करने बाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने कोरोना वायरस व धार्मिक दुष्प्रभाव संबंधित झूठी अफवाहें फैलाने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...