आवाज़ जनादेश कडाघाट ( ठाकुर)
सोलन के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सोमवार करीब दो बजे कंडाघाट की पर्यटन नगरी चायल में लॉकडाउन व इस दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा चायल में बाजार व सभी व्यपारिक स्थलों का भी निरीक्षण किया । इस दौरान चायल बाजार की सभी दुकाने बंद पाई गई तथा स्थानीय नागरिक भी निष्ठा से कर्फ्यू का पालन करते हुए अपने घरों में ही बंद नजर आए इस दौरान बाजार में कोई भी व्यक्ति नजर नही आया।उन्होंने कहा कि चायल के नागरिक लॉकडाउन का पालन कर रहे है । उनके साथ थाना प्रभारी कंडाघाट बृजलाल व चायल चौकी प्रभारी राजेन्द्र ठाकुर तथा पुलिस अधिकारी,कर्मचारी डियूटी पर मौजूद रहे ।
एसपी सोलन ने कोरोना महामारी के सक्रमण को सरकार द्वारा लोकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था का पालन करे रहे लोगो तथा डियूटी पर स्थानीय पुलिस के कार्य से संतुष्ट नजर आए ।इस दौरान उनके सतज महेष कनॉजिया व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे ।
एसपी सोलन ने लिया चायल लॉकडाउन का जायजा
Date: