एचआरटीसी की बस में सवार होकर दिल्ली से नालागढ़ पहुंचे जमात

Date:

आवाज़ जनादेश/चंबा
एचआरटीसी की बस में सवार होकर दिल्ली से नालागढ़ पहुंचे जमातियों ने बस में यात्रियों को पेठे की मिठाई भी बांटी थी। इसमें कई लोगों ने मिठाई का सेवन कर लिया था, जबकि कुछ ने मिठाई फेंक दी थी। बस में सवार लोगों ने इसकी पुष्टि की है। पता चला है कि ऊना ज़िले के गगरेट का निवासी चालक इस बस को लेकर दिल्ली से 18 मार्च शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चला था। अभी लोगों ने रात का डिनर नहीं किया था। इस बीच तब्लीगी ज़मात के लोगों ने यात्रियों में प्रसाद के नाम पर पेठे की मिठाई बांटी थी। पुलिस अब इनकी भी जांच कर रही है ताकि सबकी सेफ्टी बरती जा सके।
19 मार्च 2020 को बस एचपी 93-0564 को लेकर चालक 3 बजे सुबह नालागढ़ पहुंचे। इस बस में दिल्ली से 23 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली में काउंटर से टिकट लिए थे। बस 37 सीटर थी जबकि कुल सवारी 40 एडजस्ट हुई थीं। इन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बस में पेठा परिचालक और चालक को भी दिया था। चालक, परिचालक और कुछ यात्रियों ने इस मिठाई को ग्रहण नहीं किया था। चालक, परिचालक कोरोना को लेकर एहतियात के तौर पर मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि तब्लीगी जमात के लोगों समेत अन्य कुछ लोगों ने मास्क नहीं पहने थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...