आवाज़ जनादेश/चंबा
एचआरटीसी की बस में सवार होकर दिल्ली से नालागढ़ पहुंचे जमातियों ने बस में यात्रियों को पेठे की मिठाई भी बांटी थी। इसमें कई लोगों ने मिठाई का सेवन कर लिया था, जबकि कुछ ने मिठाई फेंक दी थी। बस में सवार लोगों ने इसकी पुष्टि की है। पता चला है कि ऊना ज़िले के गगरेट का निवासी चालक इस बस को लेकर दिल्ली से 18 मार्च शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चला था। अभी लोगों ने रात का डिनर नहीं किया था। इस बीच तब्लीगी ज़मात के लोगों ने यात्रियों में प्रसाद के नाम पर पेठे की मिठाई बांटी थी। पुलिस अब इनकी भी जांच कर रही है ताकि सबकी सेफ्टी बरती जा सके।
19 मार्च 2020 को बस एचपी 93-0564 को लेकर चालक 3 बजे सुबह नालागढ़ पहुंचे। इस बस में दिल्ली से 23 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली में काउंटर से टिकट लिए थे। बस 37 सीटर थी जबकि कुल सवारी 40 एडजस्ट हुई थीं। इन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बस में पेठा परिचालक और चालक को भी दिया था। चालक, परिचालक और कुछ यात्रियों ने इस मिठाई को ग्रहण नहीं किया था। चालक, परिचालक कोरोना को लेकर एहतियात के तौर पर मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि तब्लीगी जमात के लोगों समेत अन्य कुछ लोगों ने मास्क नहीं पहने थे
एचआरटीसी की बस में सवार होकर दिल्ली से नालागढ़ पहुंचे जमात
Date: