प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए छोटा शिमला स्थित शाख में एक नया बैंक खाता संख्याः 50100340267282, आईएफएससी संख्याः एचडीएफसीओ004116 खोला है। जिसमे कोरोना वारस के प्रभावितों की सहायता के लिए जो भी व्यक्ति अंशदान करना चाहते हैं वो इस खाते में सीधा दान कर सकते हैं।
इस खाते में इस खाते में प्राप्त राशि से कोविड-19 से निपटने के लिए सुचारू रूप से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह राशि अन्य आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थों और दवाओं की आपूर्ति के लिए भी खर्च की जाएगी।
उन्होंने कहा कि खाते में प्राप्त राशि को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश में पात्र काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के लिए खर्च किया जाएगा। इस नेक कार्य के लिए दानकर्ता आॅनलाइन लिंक www.himachal.nic.in पर भी दान कर सकते हैं।
कोरोना प्रभावितों की मदद को दान के लिए सरकार ने खोला नया खाता
Date: