आवाज जनादेश,चम्बा ब्यूरो
चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी के तहत कोटी पुल के समीप एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जानकारी के अनुसार एक निजी बस सलूणी से सुंडला बाया लिग्गा होकर टिकरू रूट पर जा रही थी । अचानक कोटि पुल के समीप सडक पर फिसलन होने के कारण बस अनिंयत्रित होकर हवा मे लटक गई।इस हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अगर बस नदी में गिर जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
वही डलहौजी के पंचपुला में एक बलेरो गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई।
जानकारी के अनुसार बटाला के निखिल अपनी पत्नी शिवाली के साथ डलहौज़ी घुमने के लिए आए थे। वे डलहौज़ी के पंचपुला भ्रमण के लिए गए हुए थे । पंचपुला से वापस गाँधी चौक की ओर आते हुए उनकी बलेरो गाडी PB-02-AZ-4847 सतधारा के पास अनियंत्रित होकर सडक से नीचे लुढक गई। इस मार्ग पर पेड़ों की काफी तादाद होने के चलते उनकी गाडी एक पेड़ के बीच फंस गई। जिससे इस दंपत्ति की जान बच गई।
अगर पेड़ नहीं होते तो ये गाडी लुढक कर गहरी खाई में समां जाती जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे का पता चलते ही पुलिस चौकी गाँधी चौक डलहौज़ी से पुलिस का एक दल घटना स्थल पर पहुंचा और घटना के कारणों की जाँच में जुट गया। घटना में दम्पति को कोई चोट नहीं पहुंची है।