आवाज़ जनादेश/शिमला :
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने समाज के सभी वर्गो का विशेष ध्यान रख बजट प्रस्तुत करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने कहा हिमाचल देश का पहला राज्य है जंहा ई-बजट पेश कर मुख्यंमत्री ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बजट की सराहना करते हुएकहा कि यह बजट प्रदेश को आर्थिक विकास की और अग्रसर करने के साथ हर वर्ग को लाभ पहुंचाएगा। प्रदेश के बागवानों के लिए कृषि उत्पाद संरक्षण (ऐन्टी हेलनेट) के स्थाई ढांचा निर्माण के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। कोटखाई, टिक्कर तथा रोहडू में सीए स्टोर का उन्नयन करने के लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कोटखाई के गुम्मा में एचपीएमसी के सीए स्टोर की क्षमता को 500 मीट्रिक टन से 3500 हजार मीट्रिक टन बढ़ाने तथा टिक्कर व रोहडू में बने एचपीएमसी के सीए स्टोर से शिमला जिला के बागवानों को लाभ मिलेगा। बजट घोषणा के अन्तर्गत कोटखाई में निर्माणाधीन बस अड्डा के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए और पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश को एक माला में पिरोने के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने शिमला हवाई अड्डे के विस्तार के निर्णय, हाटू के लिए रोपवे लगाने की घोषणा तथा शिमला जिला के अन्य स्थानों के लिए पर्यटन की दृष्टि से प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों का भी स्वागत किया है।
बरागटा ने विधायक निधि को 1.50 करोड़ से बढ़ाकर 1.75 करोड़ करने व विधायकों की विवेक निधि को 8 लाख से बढ़ाकर 10 करने तथा नाबार्ड की डीपीआर सीमा को 105 करोड़ से बढ़ाकर 120 करने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया किया है।
उन्होंने कहा कि बजट में जलवाहक, आशा वर्कर, नम्बरदार और पंचायत चैकीदारों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव है जिससे इन वर्गांे के हजारों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने सहारा योजना के अन्तर्गत मिलने वाली राशि को 2000 रूपये से बढ़ाकर 3000 रूपये प्रतिमाह करने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकेे द्वारा दिए गए सुझावों को भी इस बजट में शामिल किया है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है।