आवाज़ जनादेश/हमीरपुर
हमीरपुर आयुर्वेद विभाग ने प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना और आयुष्मान भारत के अंतर्गत हेल्थ वेलनेस केंद्रों में योग सिखाने के लिए हिमाचल प्रदेश के युवाओं से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी को आवेदन जिला आयुर्वेद अधिकारी या उपमंडलीय आयुर्वेद अधिकारी को 11 मार्च शाम पांच बजे तक करना होगा। आवेदनकर्ता का किसी भी विषय में जमा दो कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विज्ञापन अगर किसी ने योग में डिप्लोमा या शारीरिक शिक्षा का डिप्लोमा कर रखा है तो उसे अतिरिक्त अंक मिलेंगे। लेकिन आयुर्वेद विभाग ने योग का डिप्लोमा होना अनिवार्य नहीं किया है। जमा दो पास अभ्यर्थी की नियुक्ति होने के बाद उसे विभाग योग की ट्रेनिंग देगा। आवेदनकर्ता की नियुक्ति स्थानीय पंचायत में ही जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी उस पंचायत का नहीं मिलता है तो दूसरे अभ्यर्थी को नियुक्ति किया जाएगा। अभ्यर्थी की नियुक्ति प्रमाण पत्र की मेरिट के आधार पर की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता के 10 अंक, वांछित योग्यता के 10 अंक, योग के व्यावहारिक प्रदर्शन के 10 अंक व मौखिक परीक्षा के 10 अंक रखे गए हैं। आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। हालांकि अभी तक प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने इन पदों के लिए कोई भी मानदेय निश्चित नहीं किया है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना और आयुष्मान योजना के तहत अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदनकर्ता व्यवहारिक पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया, तिथि व स्थान की जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के सूचना पट्ट स्थान और विभागीय वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है। आयुर्वे
पंचायतों में भर्ती होंगे योग प्रशिक्षक, इस दिन तक करें आवेदन
Date: