आवाज़ जनादेश
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब नंबर की कार पीबी 11 आर 1984 सिल्लाघराट सड़क मार्ग पर नंदगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलते सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से बाहर निकाला। गंभीर घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है जबकि एक गंभीर घायल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*मृतकों की पहचान रोशन दीन (32) सुपुत्र फतेह मुहम्मद निवासी गांव माण डाकघर सिल्लाघराट तहसील व जिला चंबा, कार का चालक हुसैन (45) सुपुत्र हुसैन बक्श निवासी गांव गुलेड डाकघर सिल्लाघराट तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है।*
घायल सहाबुद्दीन (26) सुपुत्र नूर जमाल निवासी गांव माण डाकघर सिल्लाघराट तहसील व जिला चंबा को टांडा अस्पताल रेफर किया गया है। रफी मुहम्मद (32) सुपुत्र इस्माइल निवासी गांव गुलेड डाकघर सिल्लाघराट तहसील व जिला चंबा का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।