हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर विधानसभा में अपना तीसरा बजट पेश

Date:

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर विधानसभा में अपना तीसरा बजट पेश करने के लिए सदन में पहुंचे। सभी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। सीएम ने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। जयराम अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के 50 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी और कहा कि हिमाचल प्रदेश के 50 वर्ष पूर्ण करने पर 2020 स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश की उपलब्धियां जनता के साथ साझा की जाएगी।

Live Update

विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2020-21 में 1,024 करोड़ रुपए के प्रावधान का प्रस्ताव।

2019 में भाजपा ने सभी 88 सीटों पर बढ़त प्राप्त की है: CM

सरकार ने युवाओं से सीधा संबंध स्थापित किया है : CM

जनमत के माध्यम से आमजन की शिकायतों का समाधान किया है : CM

जयराम ने शेर पढ़ा और कहा कि तिनका हूं तो क्या हुआ, वजूद है मेरा भी,

उड़ उड़ कर हवाओं का रूख तो बताता हूं।

इन्वेसटर्स मीट मिल का पत्थर साबित होगी : CM

सरकार के दो बार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री तीन बार हिमाचल आए हैं: CM

जयराम ने सभी निवेशकों का भी धन्यवाद किया कि प्रदेश के विकास के लिए वे आगे आए हैं।

निजी निवेश से विकास में सहायता मिलेगी : CM

ग्राउंड मनी सेरेमनी आयोजित की जाएगी : CM

सीएम ने कहा कि हादसों की हद पे है तो क्या मुस्कुराना छोड़ दे।

सीएम जयराम ने शेर पढ़ा और कहा – जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दे। उन्होंने कहा कि निवेशक उत्साहित है और वे टेक्नोलाॅजी का प्रयोग कर रहे है।

मेरा मानना है कि जिंदगी में अगर कुछ पाना है तो तरीके बदलो: CM

सीएम ने कहा फर्क नहीं पड़ता अगर में किसी से बेहतर करूं,

फर्क बहुत पड़ता है अगर मैं किसी का बेहतर करूं।

केंद्र सरकार की नीतियों के कारण महंगाई नियंत्रण में है : CM

5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था बनाने के लिए हिमाचल भी अपना सहयोग देगा।: CM

वर्तमान सरकार ने आर्थिक प्रबंधन कुशलता पूर्वक किया है। केंद्र सरकार से बेहतर सामंजस्य बनाया है : CM

हिमाचल सरकार ने आर्थिक संकट से निपटने के लिए 1160 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए आवेदन कर दिया है। इस बारे में दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं : CM

660 करोड़ रुपये का कर्ज छह साल और 500 करोड़ रुपये का कर्ज नौ साल के लिए लिया जा रहा है। दोनों ही ऋण विकास कार्यों को लिए जा रहे हैं : CM

विधायकों की विवेक निधि 8 से 10 लाख रूपए की : CM

कुपोषण के शिकार महिलाओं और बच्चों के लिए अतिरिक्त न्यूट्रीशन का प्रस्ताव : CM

46 सरकारी ऑफिस में ई ऑफिस का प्रावधान कर दिया गया है : CM

हिमाचल प्रदेश में ई विधानसभा का प्रावधान किया जाएगा तााकि पेपरलैस किया जा सके : CM

गृहणी सुविधा योजना में 2 लाख 76 हजार महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए हैं:CM

20 करोड़ रूपए का कृषि कोष बनाने की घोषणा की है:CM

किसानों को बीज व अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी :CM

कई किसान शहरों में रह रहे हैं उनकी खाली पड़ी भूमि हिमाचली किसानों को प्रदान करने का प्रस्ताव रखा: CM

20 करोड़ रुपए का कृषि कोष बनाने का प्रस्ताव: CM

आईएचबीटी ने हींग की नई प्रजाति की पहचान की है। इसकी खेती को बढ़ावा दिया जाएगा : CM

केसर उत्पादन पर भी फोकस किया जाएगा : CM

कृषि संपन्नता योजना की घोषणा : CM

2020-21 में एक लाख किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा: CM

20 हेक्टेयर क्षेत्र पर प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य: CM

इसके लिए 25 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित: CM

खरीफ व रबी की बुवाई के पहले कृषि मेले आयोजित किए जाएंगे। इसमें कृषि से जुड़े विभाग भाग लेंगे। विभिन्न विभागों में समन्वयन की आवश्यकता है। कृषि से जुड़ी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाया जाएगा: CM

District good governance index में पहले स्थान पर रहने वाले जिले को 50 लाख, दूसरे स्थान पर 35 लाख का इनाम दिया जाएगा। तृतीय स्थान वाले जिले को 25 लाख रुपए ईनाम राशि दी जाएगी: CM

विधायक प्राथमिकताओं की बैठक साल के दो बार आयोजित होगी। विधायक निधि को 150 करोड़ से 175 करोड़ बढ़ाया: CM

नाबार्ड और अन्य वित्त पोषित योजनाओं के माध्यम से मिलने वाली विधायकों की राशि को 105 करोड़ से 120 करोड़ बढ़ाने घोषणा विधायक क्षेत्र विकास निधि डेढ़ करोड़ से बढ़ाकर 1.75 करोड़ करने की घोषणा: CM

विधायक राशन कार्ड में सब्सिडी छोड़े: CM

आगामी वर्ष में मंत्री परिषद की बैठकों को ई-कैबिनेट सॉफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटरीकरण करके पेपरलैस किया जाएगा: CM

प्रस्तावित 7 हजार 900 करोड़ रुपए में से 1 हजार 990 करोड़ रुपए अनुसूचित जाति उपयोजना 711 करोड़ रुपए जनजाति उपयोजना तथा 88 करोड़ रुपए पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना के लिए प्रस्तावित है : CM

हिमकुपी योजना प्रारंभ करने की घोषणा। पशु धन के स्वास्थ्य के पालन के लिए पायलेट आधारित सेवा मूवस सेवा प्रारंभ की जाएगी: CM

पशु चिकित्सा सहायकों के 120 पद भरे जाएंगे: CM

दो रुपये दुग्ध मूल्य बढ़ाने की घोषणा: CM

100 नई ट्राउट इकाइयों का निर्माण किया जाएगा: CM

पर्वत धारा योजना की घोषणा। इससे भू-जल स्त्रातों का संरक्षण होगा: CM

उन्नति योजना के तहत मनरेगा के तहत 100 दिन का कार्य कर चुके परिवार के किसी एक सदस्य को कौशल विकास के लिए इस योजना से जोड़ा जाएगा: CM

तंबाकु सेवन के दुष्परिणाम को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर तंबाकु मुक्त पंचायत को 5 लाख रूपए पुरस्कार देने की घोषणा: CM

सिलाई अध्यापिकाओं के वेतन में भी 500 की बढ़ोतरी की घोषणा : CM

साहसिक खेल को बढ़ावा देने के लिए पर्वत योजना के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये का प्रावधान:CM

प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए क्लस्टर स्कूल बनाए जाएंगे :CM

स्वर्ण जयंती प्रारंभिक ज्ञानोदय योजना के माध्यम से सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी को अपनाया जाएगा और 100 स्कूल चयनिय होंगे 15 करोड़ का प्रावधान:CM

इसी तरह से गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ज्ञानोदय श्रेष्ठ स्कूल योजना शुरू करने की घोषणा:CM

स्कूलों के नवीकरण के लिए भी 30 करोड़ का प्रावधान:CM

9 कॉलेज होंगे उत्कृष्ट कॉलेज के रूप में विकसित 9 करोड़ होंगे खर्च:CM

मेधा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्वर्ण जयंतीसुपर 100 योजना का आरंभ दसवीं में टॉप 100 छात्रों को व्यावसायिक संस्थाओं में जाने पर 1 लाख प्रति छात्र सहायता की जाएगी:CM

शिक्षा विभाग में कार्यरत आउटसोर्स आईटी अध्यापकों के मानदेय में 10% वृद्धि की घोषणा:CM

नियमित पालिसी बनाने का सरकार का फिलहाल नही है कोई विचार :CM

वाटर कैरियर और मिड डे मील के 300 रुपए बढ़ाए:CM

आईटी शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा:CM

जलवाहक छह साल की बजाय अब पांच साल में नियमित होंगे:CM

मिड डे मिल वर्कर के मासिक वेतन को 300 रूपए प्रतिमाह बढ़ाया:CM

क्लस्टर विवि मंडी में आसपास के कॉलेजों को शामिल किया जाएगा:CM

महिला स्वास्थ्य को लेकर सभी जिला अस्पताल में मेमोग्राफी मशीने उपलब्ध कराई जाएगी:CM

किशोरियों व महिलाओं के लिए स्वस्थ्य व सशक्त योजना की घोषणा:CM

एचआईवी पीड़ितों को एआरटी सुविधा प्रदान करने के लिए तीन मेडिकल काॅलेज में सहारा योजना प्रारंभ करने की घोषणा:CM

जहां स्वास्थ्य सेवां उपलब्ध नहीं है उन स्थानों के लिए 10 मोबाइल हेल्थ सेंटर की घोषणा:CM

अटल श्रेष्ठ पुरस्कार योजना में विस्तार करने की घोषणा:CM

मकान बनाने में सरलीकरण को लेकर सरकार विचार करेगी:CM

भूमि हीन को जमीन देने की आय सीमा को 50 हजार से एक लाख वार्षिक करने की घोषणा:CM

राजस्व विभाग में कार्यरत अंश कालीन कर्मचारियों को 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा:CM

लंबरदार को वार्षिक मानदेय को 500 बढ़ाने की घोषणा:CM

ब्रैस्ट कैंसर में बढ़ोतरी को देखते हुए सभी जिला अस्पताल में मेमोग्राफी मशीन लगाई जाएगी ताकि टेस्ट की सुविधा उपलब्ध हो और समय पर बीमारी का पता चल सके। स्वस्थ और सशक्त बाल मातृत्व योजना की शुरुआत:CM

आधुनिक बाल चिकित्सा सेन्टर खोलने की घोषणा:CM

10 मोबाइल हेल्थ वैन शुरू करने की घोषणा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका फायदा मिल सके:CM

सम्मान योजना की घोषणा जिसमें अस्पताल में छोड़े लावारिस मरीजों को सहायता दी जाएगी:CM

आशा वर्कर को ग्रामीण क्षेत्र प्रसव से पहले जांच के लिए 600 जबकि शहरी में 400 रुपए दिए जाएंगे:CM

आशा वर्कर के मानदेय में राज्य अंश को 500 प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा:CM

अटल श्रेष्ठ पुरस्कार योजना में विस्तार करने की घोषणा:CM

जल गार्ड, पंप ऑपरेटर के मानदेय में 300 रुपए बढ़ाने की घोषणा:CM

युवाओं को रोजगार देने के मकसद से सरकार ने कई योजनाये चलाई है। एक नई हिम स्टार अप योजना की शुरुआत होगी 10 करोड़ का प्रावधान:CM

परंपरा योजना की शुरुआत होगी शिल्पकार और हस्तकार के उत्पाद को प्रोत्साहन करने के लिए 58 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा:CM

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 45 वर्ष तक की विधवाओं को 35 % सब्सिडी देने की घोषणा:CM

जल विद्युत दोहन के माध्यम से 515 मेगावाट की योजनाओं के शुरू होने का अनुमान है।:CM

60 से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त आर्युवेदिक दवाइयां दी जाएंगी:CM

शिमला में गंज बाजार अनाज मंडी को टूटीकंडी में स्थापित किया जाएगा:CM

स्मार्ट सिंटी योजना के लिए 100 करोड़ रूपए का प्रावधान:CM

अटल श्रेष्ठ पुरस्कार में नगर परिषद और नगर पंचायत को पुरस्कार:CM

पालयट आधार पर राजस्व संबंधी लेनदेन का पंजीकरण प्रणाली सभी तहसीलों में लागू होगी:CM

आवास रहित लोगों को भूमि आवंटित करने के लिए एक लाख रूपए वार्षिक की गई, जो पूर्व में 50 हजार थी:CM

लंबित विद्युत परियोजना को शुरू करने के लिए एकमुश्त छूट देने के लिए नीति बनाने पर विचार करेगी:CM

बिजली बोर्ड में 3000 हजार कर्मचारी चयनित होंगे:CM

पर्यटन क्षेत्र नई राहें नई मंजिले के अंतर्गत दो टूरिस्ट सर्किट बनाये जाएंगे 50 करोड़ के बजट का प्रावधान:CM

सूरजकुंड मेले की तरह प्रदेश में भी क्राफ्ट और पर्यटन मेले का आयोजन करने की घोषणा:CM

वर्ष 2020-21 में सरकार ने 9 रोजगार मेले आयोजित करने का लक्ष्य रखा 5 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है :CM

250 बसें खरीदी जाएगी:CM

ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा:CM

1327 पद विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे एचआरटीसी में ,343 करोड़ का बजट पथ परिवहन निगम को रखा गया है:CM

3138 पंचायतों को सड़क से जोड़ा जा चुका है जबकि बची हुई 88 पंचायतों में से 49 को सड़क से जोड़ने का कार्य चल रहा है जबकि 39 पंचायतों को भी सड़को से जोड़ा जाएगा:CM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related