आवाज जनादेश
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत परगना जखोली की ग्राम पंचायत ननहार,झीना व वसाधार की स्थानीय जनता ने “झीना से चौपाल’ के कॉलेज बस आरम्भ करने की मांग की है । क्षेत्र वासियों के अनुसार यहां से सैकड़ों बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण करने लिए राजकीय महाविद्यालय चौपाल पढ़ने जाते हैं ।अभिभावकों का कहना है कि हमे किराये के कमरे में आपने बच्चों को सुविधाओं के अभाव के कारण चौपाल में ही रखने को मजबूर होना पड़ता है।जिससे अभिभावकों को 2500 से 3500 का अतिरिक्त बोझ ढोना पड़ रहा है । लोगो का कहना है यदि इस क्षेत्र से कोई सरकारी कॉलेज बस की सुविधा शुरू की जाती है तो अभिभावकों को अतिरिक्त बोझ से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र के अधिकतर बच्चों को शिंक्षा का लाभ प्राप्त होगा विशेष कर यह कि छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा सीधे अपने घर से ही कॉलेजी जा सकेगी बढ़ती बर्दतो को देखते हुए अभिभावकों अपने बच्चों को लेकर चिंतित है। जिसके कारण अधिकतर लोग को अपने बच्चों से विशेष कर लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखना पड़ता है। क्षेत्र के समाज सेवी व सर्वशोषित समाज संघ के राष्ट्रीय सलाहकार राजेश रढाईक,BRC देहा रमेश किमटा,प्रधान ग्राम पंचायत ननाहर व झीना, उपप्रधान श्याम शर्मा, पूर्व प्रधान धनीराम जस्टा,उपप्रधान झीना जीवन सिंह मेहता,सही क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगो ने मांग की है कि शीघ्र कॉलेज बस को आरंभ करने के आदेश विभाग को जारी करें ।जिससे क्षेत्र के सैकड़ों कॉलेज व स्कूल जाने वाले बच्चों को अपनी शिक्षा ग्रहण चौपाल के लिए बस सुविधा का लाभ मिल सके ।
झीना चौपाल’ कॉलेज बस सेवा आरम्भ करने की मांग
Date: