आवाज जनादेश,चम्बा ब्यूरो
चम्बा जिला में टीबी अस्पताल परिसर के पास सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से दो कारें जलकर राख हो गई हैं। वहीं साथ मे खड़ी दो अन्य कारे भी आग की चपेट में आईं लेकिन समय रहते शीशे तोड़कर उन्हें जलने से बचा लिया गया।
आज दोपहर करीब दो बजे एक कार से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते कार में आग लग गई। तथा साथ में खड़ी एक अन्य कार भी आग की चपेट में आ गई। अन्य दो गाड़ियां भी साथ पार्क की थीं, उन तक भी आग की आंच पहुंची। लेकिन, उन्हें जलने से बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया जाता, तब तक दो गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।