✍️15फरवरी को प्रखंडों में विशाल मशाल जुलूस से हड़ताल का आगाज।
✍️मैट्रिक परीक्षा की ड्यूटी का लेटर लेने से इंकार।
✍️हड़ताल से अधिकारियों के सामने चैलेंज।
आवाज़ जनादेश✍️✍️
हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना के आह्वान पर 17फरवरी से बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे।इसकी सफलता को लेकर जिले के सभी प्रखंड में 15फरवरी की संध्या को विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा और जिला स्तर पर 16फरवरी को मशाल जुलूस निकाल कर हड़ताल का आगाज किया जाएगा।वहीं जिला के सभी नियोजित शिक्षक ने एकजुटता का परिचय कराते हुए मैट्रिक परीक्षा की ड्यूटी का लेटर लेने से इंकार कर दिया और मैट्रिक परीक्षा का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है जिससे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने एक चैलेंज पेश कर दिया है।वहीं इन्टर परीक्षा के कापी जांच मे ड्यूटी से खुद को अलग करते हुए शिक्षकों ने कहा कि जब तक बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगा।जिले के हाजीपुर,लालगंज,पटेढी बेलसर,वैशाली,गोरौल,भगवानपुर,चेहराकलां,पातेपुर,महुआ,राजापाकर,जन्दाहा,महनार,सहदेई बुजुर्ग,देसरी,बिदुपुर और राघोपुर के हजारों शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप से 17फरवरी से हड़ताल पर रहने का सूचना दे दिया है।वहीं जिला कमिटी के संरक्षक राजेंद्र राय,सह संयोजक नवनीत कुमार,सदस्य पंकज कुशवाहा,मनोज कुमार राय,उत्पलकांत,अहमद हुसैन आजाद आदि ने जिले के सभी नियोजित शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि सरकार या अधिकारी के किसी भी पत्र से डरने की जरूरत नहीं है और किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।एकजुटता के साथ हड़ताल को सफल बनाएं और सभी विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप कर दें आपक एकता ही सरकार की विफलता होगी और आपके एक-एक मांग को पूरा करनें में मददगार साबित होगी।वहीं महुआ में अशरफी दास के नेतृत्व में शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने का संकल्प लिया और बीआरसी पर जोरदार प्रदर्शन किया।जबकि जन्दाहा में राजकीय मध्य विद्यालय रसलपुर में बैठक कर हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।जिसमें मोहम्मद अकबर अली,राजीव कुमार झा,मुकुंद कुमार, ओमप्रकाश राय,अबदुश्शकूर,निशांत कुमार,संजीव कुमार,जयप्रकाश राम,रघुवंश सहनी,असगरी खातून,संगीता कुमारी,गुलाम सरवर,नवीन कुमार,गणेश राय,रवि कुमार,मनोज कुमार विमल,अभय कुमार, अरविंद कुमार,राजेश कुमार, जफर आलम,मोहम्मद एकरामुल आदि ने हड़ताल को जोरदार समर्थन करते हुए सफल बनाने का संकल्प लिया।