राज्य कामगार बोर्ड चंबा जिला में विभिन्न स्थानों पर एक महीने के भीतर जागरूकता शिविर लगाना करें सुनिश्चित, 20वें जनमंच में बोले उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह

Date:

आवाज जनादेश,चम्बा ब्यूरो
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने जिला चम्बा के डलहौजी में 20वें जनमंच  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कहा कि राज्य कामगार बोर्ड चंबा जिला में विभिन्न स्थानों पर एक महीने के भीतर जागरूकता शिविर लगाना सुनिश्चित करे।उन्होंने कहा कि जो मनरेगा कामगार 90 दिनों का रोजगार पूरा करता है उसे कामगार बोर्ड का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि जनमंच कार्यक्रम के लिए चयनित जिन आठ पंचायतों ब्रंगाल,भनाड, कन्गेड़, नडल, ओहरा,  सिमणी, वांगल और भलेई  के 433 मनरेगा कामगारों ने 90 दिनों का रोजगार पूरा किया है उनको कामगार बोर्ड की तरफ से मिलने वाले लाभ को लेकर प्रभावी कदम उठाए जाएं।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी जो तथ्य और आंकड़े प्रस्तुत करते हैं उनमें पूरी सत्यता रहनी चाहिए। पूर्व में आयोजित जनमंच कार्यक्रमों में रखी जन समस्याओं के हल नहीं होने का मामला यदि सरकार के ध्यान में आता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की जल विद्युत परियोजना के जलाशय से लोगों को पेश आने वाली दिक्कतों को उठाया गया। उद्योग मंत्री ने कहा कि उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके इसका समाधान करेंगे। राजकीय डिग्री कॉलेज भलेई में शिक्षकों की कमी की समस्या के मुद्दे पर उद्योग मंत्री ने कहा कि इस कॉलेज में डेपुटेशन के आधार पर शिक्षकों की तैनाती के मामले को शिक्षा सचिव के ध्यान में लाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।

उद्योग मंत्री ने कृषि विभाग को तेलका में उप सब्जी मंडी के निर्माण से जुड़ी तमाम औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।  उन्होंने शिक्षा उपनिदेशक को कहा कि असुरक्षित घोषित भवनों में विद्यार्थियों की कक्षाएं किसी भी सूरत में नहीं लगनी चाहिए। ऐसे मामलों में शिक्षा अधिकारी वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर पूरी गंभीरता बरतें। विभाग ऐसे भवनों के स्थान पर नए भवनों के निर्माण को लेकर भी तत्परता से कार्य करें।  जनमंच कार्यक्रम में लोगों द्वारा 140 मांगें और समस्याएं प्रस्तुत की गई । अधिकतर समस्याओं का निपटारा कर दिया गया जबकि मांगों को संबंधित विभागों को आगामी कार्यवाही के लिए भेजा गया।  जनमंच कार्यक्रम में लोगों को विभिन्न तरह के 45 प्रमाण पत्र प्रदान करने के अलावा 37 व्यक्तियों की आधार रजिस्ट्रेशन का कार्य भी पूरा किया गया। मेडिकल बोर्ड द्वारा 13 दिव्यांगता  प्रमाण पत्र बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित शिविर में 145 जबकि आयुर्वेद विभाग के शिविर के माध्यम से 80 लोगों के स्वास्थ्य चेकअप हुए।लोगों को आयुष्मान भारत और हिमकेयर के तहत मिलने वाले कार्डों का भी लाभ मिला।

उपायुक्त विवेक भाटिया ने उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए प्री  जनमंच अवधि के दौरान किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर जिला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में विधायक विक्रम जरियाल और पवन नैयर के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष योगराज शर्मा,सचिव अशोक बकारिया पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका,  अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया,  अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड रूमेल सिंह ठाकुर,  अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग रोहित दुबे ,डलहौजी भाजपा मंडल अध्यक्ष  विजय ठाकुर, पंचायत समिति उपाध्यक्ष योग सिंह गौतम तथा विभिन्न विभागीय अधिकारी और पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मंडी में भी प्रदर्शन, हिंदू संगठनों ने शुरू किया हनुमान चालीसा का पाठ

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मंडी में अवैध...

मिल गए पथराव करने वाले शख्स, हाथ में पकड़े थे पत्थर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला संजौली मस्जिद विवाद...

चंबा में भालू ने मार डाली देवरानी, जेठानी घायल

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला चंबा के मेहला...

अब अफसरों के काम का 1 से 10 तक नंबर देकर होगा मूल्यांकन, कार्मिक विभाग ने लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस व्यवस्था को समाप्त कर...