कुल्लू SP गौरव सिंह होंगे 13 फरवरी को देवसदन में रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि – मनेपा

Date:

आवाज जनादेश/ कुल्लू /विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
आज कुल्लु में लला मेमे फाउंडेशन की बैठक हुई जिस में 13 फरवरी को देव सदन में होने वाले रक्त दान शिविर के संदर्भ में चर्चा की गई। संस्था के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा ने बताया कि इस वर्ष देव सदन में होने वाले रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह मुख्य अतिथि तथा डॉ पी०डी० लाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे । मनेपा ने कुल्लु के सभी युवाओं से आह्वान किया है कि इस नेक कार्य के लिए अधिक से अधिक अपनी भागीदारी दें ताकि किसी की ज़िंदगी बचा सकें।इस बैठक में यह भी निर्णय लिया कि युवाओं को नशे और बुरी संगति से दूर रखने के लिए फाउंडेशन संगीत सिखाने का कार्यक्रम तय कर चुका है जिसमें युवा युवतियां पढ़ाई के साथ साथ संगीत भी सीखेंगे,जिस से समाज मे फल फूल रही नशा कुरुति से बचा जा सके। युवाओं को संगीत की शिक्षा लाहुल स्पित्ति के सुप्रसिद्ध संगीत प्रेमी राम देव कपूर और उनके सहयोगी ओम प्रकाश बौद्ध हर रविवार बदाह कार्यालय में संगीत की शिक्षा देंगे। मनेपा ने बताया कि इस संदर्भ में फाउंडेशन अधिक से अधिक युवा युवतियों को संगीत सिखाने का काम करेगा। बैठक में लला मेमे फाउंडेशन कला मंच में पदाधिकरियों का चयन किया गया जिसमें राम देव कपूर को अध्यक्ष पद, शमशेर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,ओम प्रकाश बोद्ध को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,समीर हंस को उपाध्यक्ष,शकुंतला को जनरल सेक्रेटरी, रोशन मारपा को संगठन सचिव,देव कोडफा को मुख्य सलाहकार चुना गया।इस बैठक में राम देव कपूर, ओम प्रकाश बोद्ध, शकुंतला, रोशन मारपा,मंजू परशीरा, अंजू,राम सिंह ,प्रेम लाल समन्वयक रक्तदान शिविर, शुभम अध्यक्ष लाहुल स्पित्ति छात्र संघ, नीरज, सचिव, लाहुल स्पित्ति छात्र संघ मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...