आज चंडीगढ़ में गुरु श्री रविदास पर रेडी पड़ी संघर्ष कमेटी जोकि सेंट्रल हुमन राइट्स अगेंस्ट टाइम इन करप्शन का विंग है द्वारा खीर सेवा का आयोजन किया गया ध्यान देने योग्य बात यह है कि धर्मनिरपेक्षता का सीधा उदाहरण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पेश किया गया इस मौके पर संगठन के *राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दविंदर सिंह* भी मौजूद थे। उन्होंने कहा एक तरफ तो पूरे देश में धर्मों के नाम पर अराजकता सी फैली हुई है और दूसरी तरफ सिख धर्म जिसे मानवता का धर्म भी कहा जाता है सारी दुनिया को अपने जोड़ रहा है और इस शुभ दिन रविदास जी के प्रकाश पर्व पर संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने एकता और अखंडता में जो विश्वास जताया, हमें खुशी है कि सभी धर्म के हमारे साथी एक साथ दुनिया को यह संदेश दे रहे हैं कि *मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा।* वहीं इस मौके पर मौजूद *श्रीमती रानी कोर जोकि रेडी फड़ी संघर्ष कमेटी चंडीगढ़ की महिला उपप्रधान* है । उन्होंने बताया कि संगठन की शुरू से ही यह सोच है कि मानवता, के लिए कार्य किया जाए और सभी को देश की उन्नति के लिए एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए।उन्होंने गुरुरविदास जी का धन्यवाद किया कि आज के उन्हें इस प्रकाश पर्व पर इस मानवता और धर्मनिरपेक्षता संदेश को दुनिया तक पहुंचाने का एक सौभाग्य प्राप्त हुआ और इस कार्य को संपन्न किया जा सका। उन्होंने संगठन के मुखी *चौधरी दविंदर सिंह* जी का भी धन्यवाद किया इस मौके पर मनोज शुक्ला जी एमपी चौहान जी, ओम ठाकुर जी मोहम्मद फैयाज आलम, और सरदार रणजीत सिंह जी मौजूद थे जिन्हें सरोपा देकर सम्मानित किया गया। सभी ने देश मे फैल रही अराजकता को शांति और प्रेम से जोड़ने की अपील भी की।
प्रकाश पर्व पर संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने दिया एकता और अखंडता परिचय – देविंदर चौधरी
Date: