आवाज जनादेश तेज सिंह ठाकुर(चुराह)
भंजराड़ू तीसा मार्ग पर यातायात नियमों की अवहेलना पर तीसा पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चालकों पर शिकंजा कसा। पुलिस ने विशेष अभियान आरंभ कर नाकाबंदी करके नियमों की अवहेलना करने वाले बिगड़ैल चालकों व रोड साइड बेतरतीब खड़े वाहनों के चालान काटे। पुलिस ने पूरा दिन कई वाहनों के चालान काटे। पुलिस ने यह कार्रवाई बिगड़ैल चालको को देखते हुए की है। पुलिस ने देखा कि तीसा भंजराड़ू मार्ग पर छोटी गाड़ियों व दो पहिया वाहन चालक यातायात नियमों
की अनदेखी कर जगह जगह वाहन खड़े कर चले जाते है जिसके बाद आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह लोग न केवल बिना हेलमेट वाहन चलाते हैं अपितु दोपहिया वाहन पर तीन- तीन सवारियां बैठाकर राहगीरों की जान भी जोखिम में डालते हैं। इस को देखते हुए पुलिस तीसा ने कड़ा संज्ञान लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काटे। पुलिस की कार्रवाई का हेम राज ,बजीर मुहमद,ओम प्रकाश,बिज राम,कर्म सिंह, सीता देवी सहित अन्य स्थनीय लोगों ने इस तरह से बिगड़ैल चालको पर शिकंजा कसने पर स्वागत किया है तीसा पुलिस ने कहा कि तीसा भंजराड़ू मार्ग पर पुलिस की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालको पर प्रक्रिया जारी रहेगी । चालको के बिगड़ैल रवैये को देखते हुए तीसा पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पुलिस ने वाहन चालकों पर शिकंजा कसा है। उन्होंने कहा कि आगे भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे।