आवाज जनादेश, चम्बा ब्यूरो
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चम्बा के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां आज अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम प्रकाशन के बाद अब 1 जनवरी 2020 की अहर्ता तारीख के आधार पर कुल 3, 72, 066 मतदाता पंजीकृत हैं । इनमें से 1, 88, 854 पुरुष जबकि 1, 83, 212 महिलाएं हैं।
अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का जिला निर्वाचन कार्यालय के अलावा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम ) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(तहसीलदार ) के कार्यालयों में निशुल्क निरीक्षण किया जा सकता है । मतदाता सूची बूथ लेवल अधिकारी के पास भी उपलब्ध है।
निर्वाचन विभाग ने विशेषकर उन युवाओं जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है के अभिभावकों से आग्रह किया कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें। यदि नाम छूट गया है तो उसके लिए फार्म नंबर 6 भरकर पासपोर्ट साइज फोटो और जन्म तिथि प्रमाण पत्र के साथ संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में जमा करवाया जा सकता है। मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभागीय वेबसाइट पर जाकर भी कर सकता है।