आवाज़ जनादेश
शिमला – हिमाचल में निवेश के लिए किए गए आवेदनों में लगभग 15 हजार करोड़ की डुप्लीकेसी है। इसका मतलब है कि इतने आवेदन रद्द होंगे, क्योंकि कई कंपनियों ने दो-दो बार आवेदन दिए हैं। उनके साथ एक बार एमओयू हो चुका है, लेकिन एक अन्य आवेदन भी उनका आया हुआ है। इस डुप्लीकेसी में इन दिनों उद्योग विभाग फंसा हुआ है और छंटनी कर रहा है कि कितने कंपनियों ने इस तरह से दो या तीन दफा आवेदन कर रखे हैं। बताया जाता है कि कंपनियां सीधे उद्योग विभाग के पोर्टल पर तो आवेदन करती रहीं है, लेकिन उन्होंने दूसरे माध्यमों से भी अपने आवेदन किए। यह डुप्लीकेसी इस वजह से भी है कि किसी कंपनी ने उद्योग विभाग के पोर्टल पर आवेदन के साथ दूसरे विभाग, जिससे उनका प्रोजेक्ट जुड़ा है, मेें भी आवेदन कर दिया। इसके अलावा सीएम को भी आवेदन भेजा। ऐसे में लगभग 15 हजार करोड़ रुपए की डुप्लीकेसी इसमें होनी संभावित है, जिससे अधिकारी भी इनकार नहीं कर रहे हैं।
15000 करोड़ एमओयू में डुप्लीकेसी छंटनी में जुटा उद्योग विभाग
Date: