विस् उपाध्यक्ष हंस राज ने किया छम्पा- भुकुंड एम्बुलेंस संपर्क सड़क का शिलान्यास

Date:

आवाज जनादेश,तेज सिंह ठाकुर(चुराह)

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बुधवार को चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जुंगरा पंचायत में छम्पा- भुकुंड एम्बुलेंस संपर्क सड़क का शिलान्यास किया।
इस संपर्क सड़क के बनने के बाद बकरियाणी, अल्याणी, भगसेरी, चिरवाड़ी, लकरूंड, नोसरा, दुदरा और भुकुंड की करीब 4 हजार की आबादी लाभान्वित होगी।
विस उपाध्यक्ष ने इसके लिए टोकन बजट के तौर पर 5 लाख की राशि प्रदान करने की घोषणा की इस मौके पर विस् उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि
चालू वित्त वर्ष के दौरान विकास खंड तीसा में मनरेगा के तहत अब तक 21 करोड़ 36 लाख की राशि खर्च की जा चुकी है जबकि 9, 12, 122 मानव दिवस सृजित किए गए हैं।विकास खंड तीसा में इस वर्ष 2229 परिवारों ने मनरेगा में पूरे 100 दिनों का रोजगार भी हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि चुराह घाटी कुदरत के संसाधनों के लिहाज से परिपूर्ण है। यहां स्थित नैसर्गिक झीलें और मंदिर धार्मिक व साहसिक पर्यटन की तमाम संभावनाएं समेटे हुए हैं। विकास खंड तीसा में मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत 10 ट्रैकिंग रूट्स तैयार किए जाएंगे। पर्यटन विभाग द्वारा इन ट्रैकिंग रूट्स पर चरणबद्ध तरीके से कुछ सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी ताकि यहां आने वाले पर्यटकों की बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें। हंसराज ने कहा कि चुराह में इस समय 100 से ज्यादा संपर्क सड़कों समेत पुलों के कार्य प्रगति पर हैं। मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत एंबुलेंस सड़कों के निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं।
विस उपाध्यक्ष ने कहा कि शक्तिनाला ननोड़ी एंबुलेंस सड़क का कार्य जल्द पूरा होने वाला है। विधानसभा क्षेत्र चुराह में स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए विस उपाध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति दी गई। विधानसभा क्षेत्र चुराह में 6 चिकित्सकों की तैनाती हुई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि शवा संपर्क सड़क के साथ लगती भूमि पर गिरे मलबे को हटाने की दिशा में जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने जन समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके जल्द समाधान के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में जिला भाजपा उपाध्यक्ष मान सिंह, जिला महामन्त्री वीरेंद्र ठाकुर,मण्डल महामन्त्री यश पाल,पंचायत समिति उपाध्यक्ष बोध राज,जुंगरा पंचायत उपप्रधान बाजीरु, पद्धर पंचायत प्रधान लता कुमारी, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी तथा भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...