जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जिला जज न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया।
* निरीक्षण के दौरान सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए जानकारी प्राप्त की।
* परिसर की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बाउण्ड्रीवाल को ऊंचा उठाने की आवश्यकता बतायी गयी।
* परिसर के प्रवेशद्वारों की सुरक्षित इंट्री तथा जज, वकील, मुक्किल,न्यायालय कर्मियों, वादकारियों के प्रवेश के लिए प्रवेश द्वारों का निर्धारण किये जाने।
निरीक्षण के बाद जिला जज के साथ सुरक्षा सम्बन्धी गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ ही एडीएम सिटी, एसपी सिटी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जिला जज न्यायालय परिसर का निरीक्षण
Date: