रायसन और अरछंडी के लोगों ने जानी सरकार की योजनाएं

Date:

विनोद मंहत/कुल्लु ब्यूरो
    हिमाचल प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के चलते रायसन और अरछंडी के लोगों ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से आयोजित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक  द्वारा लोगों को जन कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए गुड़िया हेल्पलाइन के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अलावा शक्ति बटन एप्प, आयुष्मान भारत, हिम केयर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहारा योजना हिमाचल गृहणी सुविधा योजना, अटल आशीर्वाद योजना, कन्यादान योजना, आवास योजना आदि योजनाओं पर लोगों को मनोरंजन के माध्यम से जानकारी दी गई।

कला मंच की ओर से विशेष तौर पर नशे से बचने के लिए लोगों को पेरित किया गया। सरकार की नशे के खिलाफ गंभीरता के संदेश को भी मंच के कलाकारों ने बखूबी लोगों तक पहुंचाया। मंच  के लीडर सुनील कुमार शर्मा ने कहा नशा समाज के लिए एक अभिशाप है जिस से ना केवल शरीर को नुक्सान होता है बल्कि धन की भी हानि होती है समाज में हमारी कद्र नहीं होती नशे में हम कई तरह के अपराध कर बैठतें है परिवार का पतन होता है। उन्होंने कहा कि इसके चलते ही सरकार ने भी नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। मंच के कलाकारों ने लोगों को नशे से बचाने के लिए सरकार और पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की। कलाकारों ने लोगों को बताया कि कोई भी नशे की तस्करी होते देखें तो होशियार सिंह हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दें। लोगों का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही कला मंच के कलाकारों ने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि सरकार प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है, इसके लिए सरकार के द्वारा आयुष्मान और हिम केयर योजना शुरु की गई है जिसमें 5 लाख का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। इसके तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत करीब 1.45 लाख नए मामले स्वीकृत किए गए हैं। कलाकारों ने अंत में संदेश दिया कि आम जन के प्रति संवेदनशील सरकार हर तबके के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मंच के कलाकारों वीना, डिंपल, वरुण, दीपक, जीवन, रमेश, आर्यन रमेश कुमार आदि ने खूब नाटिया सुना कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत रायसन की प्रधान अंजलि और अरछंडी के पंच शोभा राम विशेष तौर पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदेश के 11 केंद्रों पर होगी 27 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

हिमाचल प्रदेश की 11 धान मंडियों में धान खरीद...

अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने का बिल पहुंचा राजभवन

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में दल-बदल...

प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा बेचेगी सरकार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला प्राकृतिक खेती से...