शिक्षा विभाग में भरे जा रहे 819 पदों में कला अध्यापकों (ड्राइंग शिक्षक)और शारीरिक शिक्षकों (पी.ई.टी.)के पद नदारद

Date:

आवाज़ जनादेश
सरकार के उदासीन रवैये के चलते इन पदों को न भरने से आनी, नित्थर, दलाश, निरमंड के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हजारों युवा हताश, सरकार से जल्द ही इन पदों को भरने की उठाई मांग*
चमन शर्मा आनी
हिमाचल प्रदेश में वीरवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जय राम सरकार ने विभिन्न विभागों में 2500 पदों को भरने का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 819 पदों को मंजूरी मिली, इन पदों में कला अध्यापकों (ड्राइंग टीचर्स)तथा शारीरिक शिक्षकों (पी.ई.टी.)के पदों को दरकिनार किया गया, शिक्षा विभाग में इन दो महत्वपूर्ण पदों के प्रति सरकार के नकारात्मक और उदासीनतापूर्ण रवैये से इन विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके और नौकरी की बाट जोह रहे आनी,दलाश, नित्थर और निरमंड के हज़ारों बेरोज़गार युवा हताश हो गए !

ग़ौरतलब है कि 2005 में एस.सी.वी.टी (S.C.V.T.)के माध्यम से सरकार ने हज़ारों युवाओं से कला अध्यापक (ड्राइंग टीचर्स)और शारीरिक शिक्षक (पी.ई.टी.)की ट्रेनिंग करवायी,ताकि हिमाचली युवाओं को इन विषयों की ट्रैनिंग के लिए जालंधर और महराष्ट्र ना जाना पड़े, लेकिन हैरानी का विषय है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर 15 बर्ष बीत जाने के बाद भी आज़ युवा बेरोज़गार घुम रहा है, जबकि शारीरिक शिक्षा में कुछ युवाओं ने तो भारी भरकम खर्चे पर (नागपुर)महाराष्ट्र से भी ट्रैनिंग की है !

कहते हैं ना कि गुरू बिना ज्ञान नहीं बावज़ूद इसके सरकार,एक तरफ़ सरकारी स्कूलों में अच्छी गुणवता वाली शिक्षा प्रणाली की तथा निज़ी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा में आगे रहने की बात करती है, जबकि सरकारी स्कूलों में कला (ड्राइंग)विषय और शारीरिक शिक्षकों के हजारों पद ख़ाली चलें हैं ! जबकि प्राइवेट स्कूलों में कला विषय को प्री नर्सरी से ही आरम्भ किया जाता है तथा कला प्रदर्शनियां और अन्य प्रतियोगी प्रतिस्पर्धाएं प्राथमिक स्तर पर ही करवायी जाती हैं ताकि उनमें छिपी प्रतिभाओं को खोजा जा सके और बाहर लाया जा सके,साथ शारीरिक शिक्षकों के द्वारा प्राथमिक स्तर पर ही योग, खेलकूद प्रतियोगिताएं करवायी जाती हैं, जबकि सरकारी स्कूलों में ये पद ही ख़ाली हैं, जो चिंता का विषय है !

आनी से दीवान कौशल , संदीप शर्मा राकेश, सीमा, विवेक, राजेश कुमार तथा नित्थर से किरनवाला, रामकृष्ण, जितेंद्र, दलाश से वंदना ठाकुर, हितेंद्र,तेजेन्द्र ठाकुर निरमंड से धर्मपाल,सुनील, प्रीतम ठाकुर ने सरकार से कला अध्यापकों (ड्राइंग टीचर्स)के, तथा आनी से सुभाष शर्मा, गीता गोस्वामी, रामकृष्ण, सुशील, दलाश से विकास गोस्वामी इत्यादि ने शारीरिक शिक्षकों के पदों को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से ज़ल्द भरने की मांग की है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अशोक ध्यान चंद बोले- एस्ट्रोटर्फ की कमी से हॉकी में कम हो रहा युवाओं का रुझान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी...

हिमाचल में आज और कल साफ रहेगा मौसम, 24 से फिर बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम...