आवाज जनादेश,तेज सिंह ठाकुर(चुराह)
जिला चंबा में हाल ही में हुई बर्फबारी व वारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्थ कर दिया है।बुधवार को जिला चंबा के
तीसा नकरोड हिमगिरी मार्ग पर पहाड़ी टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया । जिसके चलते 5 पंचायतों का संपर्क मुख्यालय से कट हो गया है। हलांकि विभाग की ओर से मार्ग को वहाल करने लिए मशीनरी तैनात कर दी गई है।
वही दूसरी ओर चंबा होली मार्ग में पहाड़ी दरकने से मार्ग काफी समय तक बाधित रहा। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी से जुझना पड़ा।