आवाज जनादेश,तेज सिंह ठाकुर (चुराह)
चुराह -: तीसा पुलिस ने भंजराड़ू बस स्टैंड के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 180 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तीसा पुलिस की टीम मंगलवार को बस स्टैंड भंजराड़ू की तरफ गश्त पर थी। पुलिस टीम हर वाहन की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान वहां पर अंकुश महाजन पुत्र वीरेन्द्र महाजन उम्र 32 साल निवासी हरिपुर तहसील देहरा जिला कांगड़ा ने पुलिस को देखकर हाथ से लिफाफे को फेका ओर वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोक कर तलाशी ली पुलिस ने लिफाफे को उठा कर देखा तो पाया कि उसमे चरस है। आरोपी सुलभ शौचालय भंजराड़ू में बतौर सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस की यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां ले जाने की फिराक में था।
थाना प्रभारी तीसा सन्नी गुलेरिया ने बताया कि पुुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 180 ग्राम चरस बरामद की है। जिसे कल JMIC तीसा में पेश किया जाएगा। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है