आवाज जनादेश,तेज सिंह ठाकुर(चुराह)
चुराह में बारिश और बर्फबारी से जिंदगी की रफ्तार एक बार फिर थम गई है। हालत यह है कि बर्फबारी और बारिश से कई सड़कें बाधित है जबकि कड़ाके की ठंड होने से लोग घरों में दुबक गए हैं।
सोमवार को दोपहर बाद बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। निचले क्षेत्रों में बारिश से लोगों को दिक्कतें हुई तो वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने परेशानी बढ़ाई। क्षेत्र के संपर्क मार्ग बैरागढ़-देवीकोठी,तरेला-गुईला,
तरेला-बौंदेड़ी-मंगली,खखड़ी-आयल,हिमगिरी-आयल बर्फबारी और बारिश की वजह से ठप हो गए हैं।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने भी मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश जारी किए हैं।