कुल्लू का सूत्रधार मंच लखनऊ 23 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव को रवाना

Date:

*
————————————
आवाज जनादेश/ कुल्लू
*विनोद महंत*
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक आयोजित होने जा रहे 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में सूत्रधार कला संगम का 21 सदस्यीय दल लोकनृत्य व एलोकेशन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संस्था के महासचिव एवं लोकनृत्य प्रभारी सुंदर श्याम तथा प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्यासागर के नेतृत्व में रवाना हुआ | इस 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में सूत्रधार कला संगम का यह दल लोकनृत्य व एलोकेशन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा | संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के कलाकार राज्य युवा उत्सव में लगातार पिछले तीन वर्षों से लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कायम है | इनकी कड़ी मेहनत व संस्था के प्रयासों से इन कलाकारों ने राज्य स्तर पर जिला कुल्लू को पुनः विजेता होने का गौरव प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इनका चयन हुआ है | इस दल में तरुण कान्त सभरवाल, शुभम सेन, निशांत, पुरुषोत्तम, सन्नी, भूपेन्द्र ठाकुर, कृष्णा, नेहा, उमा, डिंपल, पल्लवी, सुनीता नर्तक/नर्तकी के रूप में तथा टिंकू, निखिल गायिका/गायक के रूप में तथा पूर्ण चंद, सोहन लाल, सेस राम, गुड्डू, विद्यासागर शर्मा तथा सुंदर श्याम सहयोगी कलाकार/वादक के रूप में लोकनृत्य प्रतियोगिता में तथा कुमार भानु एलोकेशन प्रतियोगिता में इस राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगें | संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, युवा समन्वयक दीप्ती वैद्या तथा विशेष रूप से उपनिदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग हि०प्र० श्री सुबोध रमोल जी का धन्यवाद किया और आशान्वित है कि यह कलाकार हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय पटल पर भी गौरवान्वित करेंगें | इस दल को 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव को विदा करते समय संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रैस सचिव राजेश शानू, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भण्डार प्रभारी तिलक राज, वित्त सहसचिव जोगेंद्र सिंह, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द सहित लोक गायक धर्मेन्द्र शर्मा व प्रसिद्ध संगीतकार एस.डी. कश्यप भी विशेष रूप से उपस्थित रहे | गौतलब है कि सूत्रधार कला संगम वर्ष 1995 से लेकर अबतक 11 बार राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चूका है*।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...