आवाज़ जनादेश चंबा । लंबे समय से बिजली बिल की अदायगी नहीं करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं पर विद्युत बोर्ड सिहुंता ने शिकंजा कस दिया है। इसके तहत 330 विद्युत उपभोक्ताओं को बोर्ड ने नोटिस जारी किए हैं।
इसमें विद्युत बोर्ड ने उपभोक्ताओं को आदेश दिए हैं कि वह जल्द बिजली का बिल जमा करवाएं। अन्यथा बोर्ड की ओर से आगामी कार्रवाई करते हुए अस्थायी तौर पर कनेक्शन काट दिए जाएंगे। विद्युत बोर्ड के इन निर्देशों के चलते क्षेत्र में हड़कंप मंच गया है। जानकारी के अनुसार है कि उपभोक्ताओं को करीब 50 लाख रुपये की अदायगी करनी है।
नोटिस में कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले छह माह से बिजली बिल की अदायगी नहीं की है। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है। ऐसे में विद्युत बोर्ड की परेशानियां बढ़ती जा रही है। हालांकि, इस बारे में वह कई बार निर्देश जारी कर चुके हैं। मगर विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा करवाने की जहमत तक नहीं की है।
ऐसे में अब विद्युत बोर्ड ने नोटिस जारी कर बिजली बिल वसूलने की योजना बनाई है। ताकि बोर्ड को किसी प्रकार का घाटा न उठाना पड़े।
*विद्युत बोर्ड सिहुंता के सहायक अभियंता कुलजीत परमार ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 330 विद्युत उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए है।