इस्लामाबाद – पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कट्टरपंथियों की भीड़ के हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पेशावर में रविवार को एक सिख युवक की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। रविंद्र सिंह नाम का सिख युवक मलेशिया से हाल ही में शादी के लिए पाकिस्तान लौटा था। रविवार को उसका शव पेशावर के चमकनी पुलिस स्टेशन एरिया में मिला। वारदात को लेकर एसएसपी (ऑपरेशन) पेशावर ने बताया कि रविंद्र सिंह खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के शांगला जिला का रहने वाला था और पेशावर में वह अपनी शादी के लिए खरीदारी को आया था। 25 साल के रविंद्र की पेशावर में कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। रविवार को चमकनी पुलिस स्टेशन इलाके में उसका शव मिला। मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि शुक्रवार को गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ ने पथराव किया था।
भारत बरसा; उपदेश न दे, अल्पसंख्यकों की रक्षा करे पाक
नई दिल्ली। पेशावर में सिख युवक की हत्या का मामले में भारत ने पाकिस्तान को फटकारते हुए कहा कि वह दूसरे देशों को उपदेश देने की जगह अपने यहां के अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करे। बता दें कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर जब पाकिस्तान घिरने लगा था तो पीएम इमरान खान अपने दामन के दाग देखने की जगह भारत पर अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोप लगाने लगे थे। उधर, भारत ने कहा कि हम पेशावर में हुए घन्य कृत्य की निंदा करते हैं और दोषियों को सजा देने की मांग करते हैं।
पेशावर में सिख युवक की हत्या पाकिस्तान में नहीं रुक रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार
Date: