प्रेमचन्द्र ने एक कहानी इसी बनारस मे लिखि थी जिसमे डा.चड्ढा ने एक मरीज को समय के पाबन्दी के चलते नही देखा और एकलौते पुत्र की मौत हो गयी,कमोबेश यही कहानी आज चेतगंज थाने मे दोहराई गयी जब रात भर फोन करने के बाद जब अधिवक्ता के के दिक्षित सुबह पांच बजे से लगातार डाक्टर साहब को देखने के लिये चित्कार लगाता रहा लेकिन उस घर मे तीन तीन डाक्टर के होते हुये कोई नही आया और मरीज की ग्यारह बजे के आस पास मौत हो गयी। यही नही डाक्टर साहब ने तत्काल पुलिस बुला ली और सीधे साधे अधिवक्ता को अर्दब मे लेने की कोशिश की,अधिवक्ता साथियो को जानकारी हुयी तो बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय,श्रीनिवास मिश्रा, दिलिप सिंह,राजकुमार तिवारी ,राजीव सिन्हा,विनोद सिंह ,अशोक उपाध्याय समेत काफी संख्या मे अधिवक्ता पहुच गये,अधिवक्ताओ की तहरीर पर डाक्टर के खिलाफ 304की एफ आई आर लिखी गयी है,एफ आई आर मे कहा गया है कि डाक्टर एम लाल,डाक्टर एस लाल,डाक्टर पुजा श्रीवास्तव ने जानबुझकर अधिवक्ता के पुत्र को गलत दवा देकर मार डाला और तोनो डाक्टरो ने कम्पाउन्डर के जरिये अपनी लिखि पर्ची फङवा दिया,मौके पर पहुचे अधिवक्ताओ ने उस फाङ गये पुर्जी के कतरन को अपने कब्जे मे ले लिया
एफ आई आर मे यह भी बताया गया कि पिछले चार माह से डाक्टर एम लाल ,अनिरुद्ध का इलाज कर रहे थे,दो जनवरी को अनिरूद्ध ने डाक्टर को दिखाया डाक्टर की लिखि दवा लेते ही अनिरुद्ध की तबियत बिगङने लगी तो पिता ने पुनःडाक्टर से सम्पर्क किया डाक्टर ने भरोसा दिलाया कि दवा के प्रभाव से है कुछ नही होगा।रात को पुनःतबियत बिगङी तो डाक्टर को फोन से सम्पर्क साधने की कोशिश की गयी ,सम्पर्क नही हो पाया,रात को इस उम्मीद मे कि दवा से कुछ आराम हो जायेगा अधिवक्ता ने इंतजार किया।सुबह होते ही अधिवक्ता परिवार डाक्टर के घर पहुच गया,इमरजेन्सी की दुहाई देता रहा लेकिन कम्पाउन्डर ने कहा कि बारह बजे ही देखेगे।अधिवक्ता परिवार गिङ गिङाता रहा,डाक्टर की बहु जो स्वयं डाक्टर है,पुत्र जो स्वंय डाक्टर है आकर मरीज को बिना देखे चले गये,अचानक ग्यारह बजे के आस पास अनिरूद्ध के प्राणपखेरु उङ गये ,तब डाक्टर उतरे और अनिरूद्ध को मृत घोषित करते हुये पुलिस बुला लिया।
सिर्फ एम बी बी एस है और कर रहेथे ह्दय रोगी का इलाज
डाक्टर एम एम लाल और उनके पुत्र डाक्टर एस लाल महज एम एम बी बीस है और वे ह्दयरोगी अनिरूद्ध का इलाज कर रहे थे ,वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानन्द राय का कहना था कि अनिरूद्ध को जिस स्तर की परेशानी थी उन्हे पहले दिन ही केस रेफर कर देना चाहिये था लेकिन पैसा बनाने के लिये सीधे साधे अधिवक्ता के पुत्र को ठीक करने का दिलासा देकर इलाज कर रहे थे
नौ बजे खुलने का है समय
डाक्टर एम एम लाल ने अपने पुर्जी पर सुबह नौ बजे से दो बजे तक खोलने का समय लिख रहा है तो जब मरीज सुबह पांच बजे ही जब उन्होने नही देखा तो नौ बजे तो वे अपने टाइमश्यूडुल के अनुसार देख सकते थे जो उन्होने नही किया
गिरफ्तार करने से पुलिस ने किया इंकार,
शुरूआत मे पुलिस ने पंचनामा करके मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिये भेजना चाहा लेकिन अधिवक्ता नित्यानन्द राय की एफ आई आर दर्ज करने की मांग पर पुलिस ने तत्काल एफ आई आर दर्ज कर लिया,उसके बाद
अधिवक्ता जहा डाक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग पर अङे हुये थे वही सी ओ कैण्ट ने गिरफ्तार करने से इंकार कर दिया कुछ समय के लिये माहौल तनावपुर्ण हो गया था
हालाकि संगीन धारा मे एफ आई आर दर्ज कर पुलिस ने अधिवक्ताओ को शांत करने का प्रयास किया जो सफल भी रहा।
आखिर डाक्टर ने पुर्जी क्यो फङवाया?
जब सीधे सादे अधिवक्ता के पुत्र की मृत्यु हो गयी तो कम्पाउन्डर ने दो जनवरी को डाक्टर द्वारा लिखी पुर्जी फाङ दिया ये संयोग ही रहा की फटी हुयी पुर्जी की कतरन अधिवक्ताओ ने बटोर लिया,आखिर ऐसी कौन सी दवा लिख दी गयी थी जो डाक्टर को गुनहगार साबित कर सकती थी,जिसे मिटाने का पुरा प्रयास किया गया।
पोस्टमार्टम हो रहा है।
डाक्टरो की गिरफ्तारी के लिये वकील करेगे आंदोलन
मौके पर गिरफ्तारी की मांग से पीछे हटने वाले अधिवक्ता डाक्टरो की गिरफ्तारी के लिये आंदोलन करेगे ,वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानन्द राय ने कहा कि कल इस संसध मे बार मे प्रस्ताव देकर आंदोलन शुरू किया जायेगा।
ग्यारह बजे से चार बजे तक माहौल रहा गर्व
अधिवक्ता पुत्र की मौत की खबर सुनते ही वकील डाक्टर के क्लिनिक पहुचने लगे,जो आता वो आक्रोशित हो जा रहा था लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानन्द राय ने किसी भी प्रकार से किसी भी प्रकार की हिंसा होने से अपने अधिवक्ता साथियो से निवेदन करते रहे और वो इसमे सफल भी रहे लेकिन पुलिस के गिरफ्तारी से इंकार करने पर मायुस हो गये लेकिन अपने कटु वचनो से जमकर भङास निकाली इस दौरान पुलिस भी मौके का रिकार्डिग करती रही।