सदूँ करेला सड़क के सुधारीकरण पर व्यय होंगे एक करोड़- सरवीण चौधरी

Date:

  
धर्मशाला 10 सितम्बर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चम्बी से रेहलु, शाहपुर सड़क के सुधारीकरण एवं विस्तारीकरण पर 5 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगें। 
  यह जानकारी आज मंगलवार को शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने रेहलु में 6 लाख 30 हजार से बनने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला रेहलु के अतिरिक्त्त भवन के शिलान्यास के उपरान्त उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस कार्य योजना की डीपीआर स्वीकृति हेतु भेजी गई है। 
  शहरी विकास मंत्री ने कहा कि बलड़ी सड़क पर दो अतिरिक्त पुलियां तथा रेहलु में एक रैन शेल्टर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेहलु के साथ लगते गाँवों के लिए सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 
  स्थानीय समाजसेवी अशोक विशिष्ट द्वारा स्कूल के लिए एक अतिरिक्त निर्माण करने के लिए शहरी विकास मंत्री ने उनका आभार जताया व धन्यवाद किया। उन्होंने जय सन्तोषी मां महिला मन्डल स्कऊ के भवन निर्माण के लिए 4 लाख, जागृति महिला मण्डल भवन की मुरम्मत के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये  तथा स्कूल के कार्यक्रम के लिए 6000 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल की चारदीवारी के लिए उपयुक्त धनराशि शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी।  
  बीईईओ सेठराम ने स्कूल के कमरों के लिए शहरी विकास मंत्री का धन्यवाद किया व आभार जताया। इसके उपरान्त शहरी विकास मंत्री ने ग्राम पंचायत डोहब में 51.20 लाख से बनने वाली सिंचाई कूहल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदूँ करेला सड़क के सुधारीकरण पर 1 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि डोहब तथा सदूँ पंचायतों के लिए एडीबी के अंतर्गत नई पेयजल योजना के सर्वेक्षण के कार्य प्रगति पर है तथा जल्द ही इसका प्राकलन तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा और इस पर 2 करोड़ 50 लाख रुपये व्यय होंगें। उन्होंने कहा कि शाहपुर में शीघ्र ही आईपीएच के विश्राम गृह का निर्माण कार्य जोकि पिछले कुछ वर्षों से बंद है को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डोहब से झिकला डोहब सड़क के सुधारीकरण पर 70 लाख रुपये व्यय  होंगें। उन्होंने डोहब में एक अन्य कूहल के लिए बांध शीघ्र बनाने के आदेश सिंचाई विभाग की दिए। कूहल के बन जाने से इस पंचायत के किसानों की लगभग 29.43  हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। 
  शहरी विकास मंत्री ने डोहब पंचायत घर के ऊपर बड़ा हाल बनाने के लिए 5 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने आईपीएच विभाग को ढोल बस्ती के लिए 30 पाइपें शीघ्र देने के आदेश दिए ताकि वहाँ पर पेयजल की समस्या न रहे। उन्होंने डोहब में शिव मन्दिर के पास सामुदायिक भवन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश सम्बंधित पंचायत सचिव को दिए।      
  पंचायत  डोहब- सदूँ पंचायत के बीडीसी सदस्य रविदत्त शर्मा ने गाँव में आने पर शहरी विकास मंत्री का धन्यवाद किया व विभिन्न कार्यों के लिए आभार जताया। भाजपा के मंडलाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे व क्षेत्र के समस्याओं को मंत्री के सम्मुख रखा।
इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। 
  इस अवसर पर  भाजपा मंडलाध्यक्ष अश्विन शास्त्री, अमरीश परमार ,प्रीतम चौधरी, देश राज सुनील धीमान ,दीपक अवस्थी ,अशोक विशिष्ट, डोहब की प्रधान अनिता ,सीमा देवी ,अरुणा देवी, नवनीत शर्मा संजय, अजीत महाजन,सेठी, राजीव शर्मा  नैनों देवी, कुशल ,राकेश मनु , तिलक शर्मा, उपिंदर, मनोज संजू चौधरी, प्रवेश, अजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्यां में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...