आवाज़ जनादेश मंडी, 10 सितंबर: 25वीं प्राथमिक पाठशालाओ की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला पुराना बाजार सुन्दरनगर में आरम्भ हुई। शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता विधायक राकेश जमवाल ने की । प्रतियोगिता में 9 जोन के लगभग 500विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। जिसमें से लगभग 350 खेलों व 150 सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी सपना है कि भारत का हर नागरिक शारीरिक रूप से चुस्त दुरूस्त रहे और इसी उद्देश्य से फिट इंडिया मूवमेंट को आरम्भ किया गया है।
इस अवसर पर उन्होंने प्रबन्धक समिति को 11000 की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष बैरागी राम, महामंत्री जितेन्द्र शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री नरेश चंदेल, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मीरा, प्राथमिक अध्यापक संघ के अध्यक्ष नरेश, पार्षद चिंता डोगरा, पूर्व पार्षद बली भद्दर, लाभ चन्द गुप्ता, दिनेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
विधायक राकेश जमवाल ने किया 25वीं प्राथमिक पाठशाला की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंम्भ
Date: