आवाज़ जनादेश मंडी, 12 अगस्त : मंडी जिला प्रशासन के बचाव दल ने चंडयाल गांव में सुकेती खड्ड के किनारे दलदल में फंसे दो लावारिस बैलों की जान बचा कर मानवता की उम्दा मिसाल पेश की है। बचाव दल ने स्थानीय युवाओं की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बेजुबान जानवरों को सुरक्षित बचा लिया।
ये वाक्या रविवार सुबह करीब 10 बजे का है। चक्कर के पास स्थित चंडयाल गांव के निवासी राजकुमार ने सुबह जब दो बैलों को सुकेती खड्ड के किनारे दलदली जगह पर बेहाल अवस्था में फंसा पाया तो तुरंत मदद के लिए फायर स्टेशन के हैल्पलाईन नंबर 101 पर फोन लगाया।
महसूस की बेजुबान जानवरों की पीड़ा
बकौल राजकुमार ‘सुबह सैर करते हुए सुकेती में दो जानवर देखे तो पहले पहल तो सोचा वे खड्ड में पानी पीने उतरे होंगे, कुछ देर में उधर से गुजरती दो लड़कियों ने आकर बताया कि चक्कर पुल के नीचे दो बैल बारिश के कारण दलदल बनी जगह में फंस गए हैं। ये सुन कर मैं तुरंत उस ओर भागा । वहां पहुंच कर असहाय से पड़े बेजुबान बैलों की पीड़ा महसूस की ।’
वे आगे बताते हैं ‘मैंने देखा बैल दलदल में इस कदर फंस गए थे कि उनके लिए हिलना डुलना भी मुश्किल हो गया था। मैंने फौरन 101 नंबर पर फोन घुमाया। फायर स्टेशन से बचाव दल भी बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच गया, बचाव दल ने गांव के 6-8 युवाओं के साथ मिलकर रस्से डाल कर दोनों बैलों को सुरक्षित बाहर निकाला।’
फायर स्टेशन मंडी के प्रभारी पिनामी सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह करीब सवा दस बजे फोन पर दो जानवरों के दलदल में फंसे होने की सूचना मिली। बचाव दल तुरंत टीम लीडर परमदेव की अगुवाई में मौके के लिए रवाना हो गया। दल में उनके साथ प्रशामक सरदारी लाल, गृह रक्षक जितेंद्र और वाहन चालक अशोक कुमार थे। बैलों को सुरखित बाहर निकाल कर संबंधित पचायत के सुपुर्द किया गया है।
डीसी ने दी शाबाशी, कहा…हर समय मदद के लिए तत्परता से उपलब्ध है जिला प्रशासन
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने संवेदनशीलता और साहस का परिचय देने वाले जांबाज बचाव दल सदस्यों की तरीफ की। उन्होंने बेजुबान जानवरों का दर्द समझने और तुरंत मामला प्रशासन के ध्यान में लाने के लिए चंडयाल निवासी राजकुमार की भी सराहना की। आग्रह किया कि सभी लोग बेजुबान, निरीह जानवरों के प्रति दयाभाव रखें, वे तकलीफ में फंसे हों तो नजरअंदाज न करें बल्कि तुरंत टोल फ्री नंबर 1077, 101 अथवा 100 पर फोन करें। जिला प्रशासन सभी की मदद के लिए हर समय तत्परता से उपलब्ध है।
प्रशासन के बचाव दल ने दलदल में फंसे बैलों की बचाई जान सुकेती किनारे दलदल में फंसे थे दो बैल
Date: