भाई बहन के रिस्ते हुए कलंकित, माशूम से रेपस्क्रिप्ट

Date:

इलियास खान / फतेहपुर यूपी / उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रिस्ते और इंसानियाँ को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई जहाँ एक वैह्सी दरिंदे ने अपनी चचेरी 6 वर्षी माशूम बहन को अपनी हवस का शिकार बना डाला।  घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। बच्ची की खोज बिन करने के बाद परिजनों ने बच्ची को खून से लथपथ देख आनन फानन घटना की सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत कर आरोपी को गिरफ्तार कर माशूम पीड़िता को महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा डाक्टरों ने बच्ची की हालत नाजुक देख भर्ती कर इलाज कर रहे है।वीओ- फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक कलयुगी भाई ने अपनी 6 वर्षीय मासूम चचेरी बहन को टॉफी दिलाने के बहाने सुनसान जगह पर लेजाकर  उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। आप भी गौर से देखिए दुष्कर्म करने वाली इस वैहसी दरिंदे को जिसको भाई बहन के रिस्तो को मजबूती प्रदान करने वाले करीब आ रहे रक्षाबंधन के इस त्यौहार की भी लाज नही आई। मासूम बच्ची के भाई की माने तो उसकी बहन अपनी एक सहेली के साथ शौचक्रिया के लिए घर से निकली थी तभी रस्ते में उसका चचेरा भाई सोनू उर्फ़ धांधू मिल गया साथ वाली बच्ची को टाफी देकर वहाँ से भगा दिया पीड़िता को और टाफी देने के बहाने सुनसान जगह लेजाकर उसके साथ अपना मुहँ काला कर भाई बहन के रिश्ते को कलंकित कर डाला। काफी देर सहो गई बच्ची जब घर नहीं पहुंची तो परिजन खोज बीन में लग गए माशूम को खून से लथपथ देख परिजनों के होश ग़ुम हो गए। बच्ची ने पूछने पर बताया की उके साथ उसी के चचेरे भाई सोनू सिंह उर्फ़ धांधू ने यह सब किया है। परिजनों ने आनन फानन घटना की सुचना पुलिस को दिया पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई वैसे आरोपी ने पुलिस को खूब छकाया तीन घंटे तक हलाकान किया आखिर कार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। पुलिस ने मासूम बच्ची को इलाज के लिया जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ डाक्टरो ने मासूम की हालत नाजुक देख भर्ती कर इलाज में जुट गए। वही पुलिस अधीक्षक  रमेश ने मिडिया को बताया की खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में 6 वर्षी माशूम के साथ चचेरे भाई ने रेप की घटना को अंजाम दिया है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल मि भर्ती करा दिया गया है।

 BYTE – RAMESH [S.P.FATEHPUR ].mp4

 BYTE- AAROPI.mp4

 BYTE- PIDITA KA BHAI.mp4

 KOTWALI KHAGA.wmv

 VISUAL (1).mp4

 VISUAL (2).mp4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से फैली दहशत, जानें क्या था अंदर?

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पश्चिम बंगाल में...

कच्चे मकानों पर गिरी किले की दीवार, 7 की मौत

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मध्यप्रदेश के उत्तरी...

गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस, 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला गृह मंत्रालय ने...

मानव इतिहास में पहली बार अंतरिक्ष में आम आदमी ने की स्पेसवॉक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्पेसएक्स के पोलैरिस...