आवाज़ जनादेश/ नेरचौक (मंडी), 8 अगस्त : हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाईटी की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हर शिक्षण संस्थान के परिसर को हरा परिसर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पहल मेडिकल कॉलेजों से की गई है। उन्होंने ‘हरित हिमाचल’, ‘स्वच्छ हिमाचल’ और ‘स्वस्थ हिमाचल’ बनाने के इन प्रयासों में सभी से योगदान का आग्रह किया।
डॉ. साधना ठाकुर ने गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत यह विचार व्यक्त किए। इस मौके उन्होंने कॉलेज परिसर में देवदार का पौधा लगाया। बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी भी उनके साथ मौजूद रहे। गांधी ने अर्जुन का पौधा लगाया। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित अन्य मेहमानों, कॉलेज प्रबंधन एवं बच्चों ने परिसर में देवदार, बेहड़ा, आंवला और जामुन के 100 पौधे लगाए ।
पौधों की सेहत का जिम्मा लें बच्चे
डॉ. साधना ठाकुर ने कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों से परिसर में लगाए पौधों की सेहत का जिम्मा लेने और परिवार के सदस्य की तरह उनकी देखभाल करने का आग्रह किया। कहा हर बच्चा एक पौधे की देखभाल का जिम्मा ले, जितने समय इस संस्थान में रहें पौधे का ख्याल रखें और यहां से जाते समय अपने जूनियर को ये दायित्व सौंप कर जाएं।
विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि सरकार ने प्रदेशभर में जनसहभागिता से पौधारोपण अभियान चलाया है। हरित आवरण बढ़ाने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से पौधरोपण अभियान से जुड़ कर इसे जनआंदोलन का स्वरूप देने का अग्रह किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, नगर परिषद बल्ह की अध्यक्ष लता देवी, बीडीसी अध्यक्ष अंजना रावत, नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया, एसडीएम डॉ आशीष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र सहित कॉलेज प्रबंधन एवं कॉलेज स्टूडेंट मौजूद रहे
हर परिसर को हरा परिसर बनाने के प्रयास : डॉ. साधना ठाकुर
Date: