आवाज़ जनादेश करसोग
मंडी, 8 अगस्त: एक अगस्त से 8 अगस्त तक करसोग विधानसभा क्षेत्र की 12 पंचायतों में प्री जनमंच के आखिरी दिन ग्राम पंचायत चौड़ी धार तथा ग्राम पंचायत सेरी बंगलों में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
प्री जनमंच में आज सभी विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना । इस मौक पर ग्राम पंचायत चौड़ीधार में 14 शिकायतें, 10 मांग पत्र, 40 उद्यान कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा 80 प्रमाण पत्र, दो रजिस्टरियां, 3 शपथ पत्र बनाए गए। सेरी बंगलों में 12 शिकायतें, 27 मांग पत्र, 25 उद्यान कार्ड बनाए गए।
प्री जनमंच के दोरान एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने लोगों से अपील की कि वह 11 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय जनमंच में भी अवश्य पहुंचे ताकि उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जा सके।
इस मौके पर तहसीलदार संजीत शर्मा के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।