बंजार कुल्लू /विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर आंगनबाड़ी वृत्त बजौरा के आंगनबाड़ी केंद्र ब्राह्मणबेहड़ में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर अन्नप्राशन रस्म के दौरान सुरेंद्र शौरी ने सात बच्चों को खीर और दलिया खिलाकर ऊपरी आहार की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में समुदाय आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में गोद-भराई और अन्नप्राशन की रस्में पूर्ण करवाई जाती हैं तथा शिशुओं, गर्भवती व धात्री महिलाओं के पौष्टिक आहार पर बल दिया जाता है। शौरी ने कहा कि छह माह तक शिशुओं को केवल स्तनपान ही करवाना चाहिए। शुरुआती 1000 दिनों में बच्चों के पोषण के प्रति विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
इस अवसर पर विधायक ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र ब्राह्मणबेहड़ को डिजिटल केंद्र बनाने तथा एलईडी के लिए दस हजार रुपये देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत हाट की प्रधान वीना देवी, एपीएमसी सदस्य चौबे राम, आईसीडीएस पर्यवेक्षक नरेश कौंडल, जोगिंद्र सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवकू देवी, जमना देवी, रजनी और बड़ी संख्या में गर्भवती व धात्री महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
शिशुओं के पोषण पर ध्यान दें माताएं : सुरेंद्र शौरी
Date: