चंबा -एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक वित्त महेश कुमार मित्तल ने चमेरा पावर स्टेशन- एक खैरी का दौरा किया। इस दौरान निदेशक वित्त ने चमेरा पावर स्टेशन- एक के बांध व जलाशय औ पावर हाउस का निरीक्षण किया। चमेरा पावर स्टेशन-एक के मुख्य महाप्रबंधक रामपाल शर्मा ने निदेशक वित्त को पावर स्टेशन द्वारा विद्युत उत्पादन से संबंधित तकनीकी बारीकियों सहित अन्य विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। निदेशक वित्त महेश कुमार मित्तल ने चमेरा पावर स्टेशन-एक प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कायांर्े की सराहना की। इस दौरान निदेशक वित्त ने पावर स्टेशन के वाईआईपी अतिथि गृह के प्रांगण में पौधारोपण किया। इससे पहले चमेरा पावर स्टेशन-एक के मुख्य महाप्रबंधक रामपाल शर्मा ने निदेशक वित्त का बांध परिसर कार्यालय पहंुचने पर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों संग पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया। तदोपरांत निदेशक वित्त महेश कुमार मित्तल ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के गार्ड ऑफ आनर की सलामी भी ली। इस अवसर पर चमेरा पावर स्टेशन-एक के महाप्रबंधक सिविल पीके जैन, महाप्रबंधक विद्युत प्रकाश चंद व महाप्रबंधक ई एवं सी अशोक कुमार नेलातूरी सहित वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक ने चमेरा पावर स्टेशन और खैरी का किया दौरा
Date: