शिमला,
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा HP TET यानि टीचर एलिजिबिलीटी टेस्ट की घोषणा कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org है। HP TET 2019 का रिजल्ट JBT, शास्त्री, LT, TGT (नॉन-मेडिकल), TGT (मेडिकल), TGT(आर्ट्स), पंजाबी और उर्दू स्ट्रीम के लिए किया गया है।
HP TET Result 2019 ऐसे करें चेक-
सबसे पहले HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब TET June 2019 पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर लिखें।
अब आपका HP TET 2019 रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट ले लें।
सभी शैक्षिक पदों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है। ये श्रेणियां हैं टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (नॉन-मेडिकल), टीजीटी (मेडिकल), शास्त्री, भाषा शिक्षक, जेबीटी, पंजाबी और उर्दू शिक्षक। जिन्होंने इन पदों के लिए परीक्षा दी थी वे बोर्ड की वेबसाइट से वोअप ना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।