गृहिणी सुविधा योजना के तहत 82 लाभार्थियों को गैस कुनेक्शन किये वितरित
धर्मशाला, 01 अगस्त: शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बेटियों की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाएं तथा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक अभिनव योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा को पुख्ता करना भी हम सब का का दायित्व है।
सरवीन चौधरी आज वीरवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 39 मील(शाहपुर) के सामुदायिक भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत बोल रही थीं।
शहरी विकास मंत्री ने ‘‘बेटी है अनमोल योजना’’ तथा ‘‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’’ के तहत 74 लाभार्थियों को 17 लाख 54 हजार रुपये के चेक वितरित किये। इसके अतिरिक्त 65 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष व अपनी ऐच्छिक निधि के अन्तर्गत 5 लाख 60 हजार रुपये के चेक वितरित किये। उन्होंने कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के तहत 20 पात्र महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कीं।
शहरी विकास मंत्री ने 39 मील में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 21 पंचायतों की 82 लाभार्थियों को गैस कुनेक्शन वितरित किये। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख 13 हजार कुनेक्शन वितरित किये गये हैं। गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में 20,000 कुनेक्शन वितरित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण कार्यान्वयन से प्रदेश की महिलाओं को चूल्हे के धंुए तथा अन्य सम्बन्धित बीमारियों से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह योजना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना और केन्द्रीय उज्ज्वला’’ योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस रिफिल भी मुफ्त दिया जाएगा जिससे प्रदेश के लगभग 2 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।
एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व कार्यक्रम बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने 39 मील में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें।
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, दीपक अवस्थी, प्रधान शाहपुर अरुणा देवी , प्रधान सीमा देवी, राकेश मनु अश्वनी चौधरी, रघुवीर सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी अशोक शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी आरती, तिलक शर्मा, प्रीतम चौधरी, विन्दा ठाकुर, जसविंदर जस्सू, रघुवीर सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी व शाहपुर विस् की विभिन्न पंचायतों के लोग उपस्थित रहे ।
बेटियों की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाएं शुरूः सरवीन चौधरी
Date: